Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कितना कूटोगे डिविलियर्स ब्रो…, ABD ने की छक्कों की बारिश, मात्र 22 गेंदों में खून के आंसू रोये गेंदबाज, खेली 112 रन की तूफानी पारी

ab de villiers

AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) कुछ सालों पहले अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ सालों बाद लीग क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, डिविलियर्स (AB de Villiers) के फैंस अब भी उनको मैदान पर देखना चाहते हैं। फैंस उनके 360 डिग्री के खेल और अद्भुत शॉट्स के फैंस हैं।

AB de Villiers ने IPL में खेली थी सबसे खतरनाक पारी

AB De Villiers

14 मई, 2016 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एबी डिविलियर्स ने एक अद्भुत पारी खेली थी, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात लायंस के बीच मैच हुआ था, तो डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी का असाधारण प्रदर्शन किया था। 52 गेंदों पर नाबाद 129 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद, उन्होंने 43 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया था। खासकर 16वें ओवर में प्रवीण कुमार के खिलाफ 23 रन बटोरकर डिविलियर्स ने मैदान पर अपना दबदबा बनाया था।

AB de Villiers और Virat Kohli के साथ निभाई थी रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी

डिविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी ने उस मैच में एक ऐतिहासिक साझेदारी निभाई थी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी, जो T20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी और आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी थी। कोहली ने शुरुआत में डिविलियर्स का साथ देते हुए उन्हें स्ट्राइक दी थी, लेकिन 18वें और 19वें ओवर में उन्होंने भी चार छक्के मारकर 95 रन तक पहुंच गए थे। जब डिविलियर्स ने उन्हें अंतिम ओवर में स्ट्राइक दी, तो कोहली ने दो छक्के मारकर अपना शतक पूरा किया था, जो 53 गेंदों में आया था।

RCB ने 20 ओवरों में बनाया था 248 का विशाल स्कोर

इससे पहले क्रिस गेल को चौथे ओवर में आउट कर हो गए थे। इस मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर 6 रन बना पवेलियन लौट गए थे। जिससे डिविलियर्स क्रीज पर आए थे। RCB ने पहली पारी में 20 ओवरों में 248/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। गुजरात लायंस की टीम को 144 रनों से हराया गया था, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के के लिए यह एक शानदार जीत साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. रणजी में आया रजत पाटीदार नाम का तूफ़ान, 406 बॉल खेलकर रचा इतिहास, कूटे इतने रन

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!