बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में प्रमुखता से शामिल किया जाता है। इसी वजह से पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन मजेदार बात यह है कि, टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और इसी वजह से अब इन खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बाद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। आज हम बताएंगे कि, टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने आखिरी रणजी मैच कब और कहाँ खेला था।
किस दिग्गज ने कब खेला आखिरी Ranji Trophy मैच
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने एक मर्तबा शानदार तिहरा शतकीय पारी भी खेली थी। लेकिन इन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2015 में वानखेड़े के मैदान में मुंबई की तरफ से उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेली थी। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 140 गेदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से इन्होंने रणजी ट्रॉफी में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है।
विराट कोहली
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली ने भी किसी जमाने में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में रनों का अंबार लगाया था और इसी वजह से इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2012 में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से हिस्सा लिया था और इसके बाद से ही ये बाहर हैं। यूपी के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने इस मैच में पहली पारी में 14 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 43 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद से ही ये बाहर हैं।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने आखिरी मर्तबा साल 2016 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में गुजरात के लिए हिस्सा लिया था। इस मैच में खेलते हुए इन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। साल 2016 के इस मैच में इन्होंने मुंबई के खिलाफ 27 ओवर फेंकते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद से ही इन्होंने रणजी ट्रॉफी से राब्ता कर लिया है।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक-संजू ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर तिलक-सूर्या-रिंकू