Jay Shah: भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे बड़े चेहरे जय शाह (Jay Shah) इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल यानी आईसीसी में चैयरमेन का पद संभाल रहे हैं। इंडियन क्रिकेट को नई उचाईयों पर पहुंचाने के बाद अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने और क्रिकेट का विस्तार करते की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि इन सभी चीजों के बीच उनके नाम पर चल रहे एक बहुत बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। तो आइये जानते हैं कि आखिर जय शाह (Jay Shah) के नाम पर क्या फर्जीवाड़ा चल रहा था।
Jay Shah के नाम पर चल रहा था बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा
दरअसल, एक शख्स बीते कुछ दिनों से आईसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) का पीए बन होटल में ठहरा हुआ था और सभी सुविधाओं का लाभ उठा रहा था। वह न सिर्फ होटल में ठहरा था बल्कि खुद को जय शाह का निजी सचिव बताकर लोगों से मुलाकात कर रहा था। उसकी इन हरकतों को देख जब होटल मालिक को शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
फिरोजपुर का रहने वाला है आरोपी शख्स
मालूम हो कि जो शख्स बीते कुछ दिनों से आईसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) का पीए बन लोगों से मुलाकात कर रहा था और होटल्स की सुविधाओं का लाभ उठा रहा था वह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार उसकी उम्र 35 साल है और उसका नाम अमरिंदर सिंह है।
पुलिस से कर लिया गिरफ्तार
बताते चलें कि जैसे ही होटल मालिक को अमरिंदर सिंह पर शक हुआ उन्होंने पुलिस को इत्तला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बिना किसी देरी जांच शुरू कर दी है और उसे धर दबोचा। यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के होटल उदयमान का है।
पकड़ा गया ICC के चेयरमैन जय शाह का फर्जी पीए
ICC चेयरमैन जय शाह का फर्जी पीए बनकर एक शख्स कई दिनों से होटल में ठहरा हुआ था और सुविधाओं का लाभ उठा रहा था. 35 वर्षीय अमरिंदर सिंह, जो पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है, खुद को जय शाह का निजी सचिव बताकर लोगों से मुलाकात कर रहा था.… pic.twitter.com/oPJnpqxZJk
— NDTV India (@ndtvindia) March 11, 2025