Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6… 12 चौके 13 छक्के, इस बल्लेबाज ने विजय हजारे में मचाया कोहराम, ठोक डाला दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6... 12 चौके 13 छक्के, इस बल्लेबाज ने Vijay Hazare में मचाया कोहराम, ठोक डाला दोहरा शतक

Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन गेंदबाजों का बुरा हाल हो रहा है। जहां टीम इंडिया के लिए खेल चुके कई बल्लेबाज शतक बनाकर धमाल मचा रहे, वहीं अब एक युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक बनाकर सुर्खियां बटोरने का काम किया है।

जी हां, विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में हैदराबाद के लिए खेल रहे 21 वर्षीय बल्लेबाज अमन राव ने बंगाल जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तबाही मचाते हुए अपने लिस्ट ए करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया।

अमन राव के बल्ले से आया विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025-26 का पहला दोहरा शतक

 6,6,6,6,6,6,6... 12 चौके 13 छक्के, इस बल्लेबाज ने Vijay Hazare में मचाया कोहराम, ठोक डाला दोहरा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत तमाम स्टार बल्लेबाज खेल रहे लेकिन इनमें से कोई भी दोहरा शतक लगाने का कारनामा ना कर पाया लेकिन हैदराबाद के अमन राव ने अपने लिस्ट ए करियर के तीसरे ही मैच में इतिहास रच दिया।

अमन ने बंगाल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया, जिसमें चार ऐसे गेंदबाज शामिल रहे, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। अमन ने 154 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए। उन्होंने अपना दोहरा शतक पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया।

बंगाल के खिलाफ अमन राव ने रचा इतिहास

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मैच में अमन राव ने बंगाल के खिलाफ हैदराबाद की पारी की शुरुआत की। शुरुआत में अमन ने समय लिया और जल्दबाजी नहीं की। इसी वजह से उन्होंने अपने अर्धशतक के लिए 65 गेंदों का सहारा लिया। इसके बाद, अमन ने अपने अगले 50 यानी शतक तक पहुंचने के लिए 43 गेंदें ली और कुल 108 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। मोहम्मद शमी की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने अमन को आउट करने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।

शतक पूरा करने के बाद भी अमन राव ने अपनी शानदार पारी जारी रखी और फिर उन्होंने 134 गेंदों में 150 रन पूरे किए। इस दौरान 10 चौके और 8 छक्के जड़े। यहां से उम्मीद थी कि अमन के बल्ले से दोहरा शतक आएगा और फिर कुछ ऐसा ही हुआ। अमन ने 154 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 13 छक्के देखने को मिले।

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में दोहरा शतक जड़ने वाले नौंवे बल्लेबाज

अमन राव ने बंगाल के खिलाफ दोहरा शतक बनाकर उन बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली, जो विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में दोहरा शतक बनाने के कारनामा कर चुके हैं। अमन इस क्लब में शामिल होने वाले नौवें बल्लेबाज हैं। नीचे देखिए उन सभी बल्लेबाजों की लिस्ट, जो विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक बना चुके हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अब तक इन बल्लेबाजों ने लगाया है दोहरा शतक:

तमिलनाडु के नारायण जगदीसन – 277 बनाम अरुणाचल प्रदेश (2022)

मुंबई के पृथ्वी शॉ – 227* बनाम पुडुचेरी (2021)

महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ – 220* बनाम उत्तर प्रदेश (2022)

केरल के संजू सैमसन – 212* बनाम गोवा (2019)

ओडिशा के स्वास्तिक सामल – 212 बनाम सौराष्ट्र (2025)

मुंबई के यशस्वी जयसवाल – 203 बनाम झारखंड (2019)

उत्तराखंड के कर्ण कौशल – 202 बनाम सिक्किम (2018)

सौराष्ट्र के समर्थ व्यास – 200 बनाम मणिपुर (2022)

हैदराबाद के अमन राव – 200* बनाम बंगाल (2026)

कौन हैं अमन राव?

अमन राव की बात करें तो उनका जन्म 2 जून 2004 यूएसए में हुआ था लेकिन वह हैदराबाद में पले-बढ़े। फिर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भी हैदराबाद के लिए ही की। अब तक घरेलू क्रिकेट में अमन तीन लिस्ट ए और 11 टी20 खेल चुके हैं। उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने दोहरा शतक बनाकर बता दिया है कि आने वाले समय में वह बड़े कारनामे कर सकते हैं।

आईपीएल 2026 में भी अमन राव का जलवा देखने को मिलेगा। इस बल्लेबाज को 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था।

FAQs

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का पहला दोहरा शतक किसके बल्ले से आया?
अमन राव
IPL 2026 के लिए अमन राव किस टीम का हिस्सा हैं?
राजस्थान रॉयल्स

यह भी पढ़ें: सिर्फ चिकन-मटन खाने का शौकीन हैं ये भारतीय खिलाड़ी, वेज खाना देख तुरंत टेबल से उठ जाता

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!