'मैं उनकी वजह से...', लिटन दास ने इन्हें दिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक लगाने का पूरा श्रेय 1

लिटन दास (Liton Das): पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और इस श्रृंखला में बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान का सूफड़ा साफ कर दिया है. बांग्ला टाइगर्स ने दोनों मुकाबले जीतकर इतिहास रच दिया है.

पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में जीत के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश ने दोनों मैचों दर्ज की जीत

दरअसल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए दोनों मैचों में बांग्लादेशी टीम ने जीत दर्ज की और इसी के साथ सीरीज को भी अपने नाम कर लिया. दूसरे मैच में मेहमान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया.

इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने ऐसे समय में शतक लगाया जब बांग्लादेश ने एक समय पर 26 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गँवा चुकी थी. लिटन ने इस मुकाबले में 138 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला.

Liton Das ने जीत के बाद क्या कहा?

'मैं उनकी वजह से...', लिटन दास ने इन्हें दिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक लगाने का पूरा श्रेय 2

इस ऐतिहासिक मुकाबले में जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए लिटन दास ने कहा कि “बस खुद पर भरोसा था, पाकिस्तान ने उस स्पेल में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मैं और मेहंदी हसन मिराज लंबी बल्लेबाजी करना चाहते थे.

Advertisment
Advertisment

जब हसन आए तो मेरे पास रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं थे, इसलिए मैंने समय लिया और जितना संभव हो सके उतने ओवर खेलना चाहता था. वास्तव में मेरी अच्छी बल्लेबाजी के लिए हसन को भी श्रेय जाता है.

मुझे टेस्ट में कीपिंग पसंद है, यही मेरी भूमिका है और जब मैं विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो टीम भी अच्छा प्रदर्शन करती है. जब हम पाकिस्तान आए तो घर पर चीजें अच्छी नहीं थीं, लेकिन हमने यहाँ पर अभ्यास किया और इसी वजह से ये जीत मिली है. यह सब टीम प्रयास है और सभी को श्रेय जाता है. इसमें कोचिंग स्टाफ भी शामिल है और इस तरह की गर्मी में खेलना आसान नहीं है.”

बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान में जीती कोई टेस्ट सीरीज

दरअसल, ये पहला मौका है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज जीती है. इस सीरीज से पहले ये दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में कुल 13 बार आमने-सामने आ चुकी थीं, जिसमें से सिर्फ एक मैच ड्रॉ हुआ था और सभी मुकाबले पाकिस्तान ने जीते थे. हालाँकि, इस बार बांग्लादेश ने श्रृंखला को जीतकर इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें: पुजारा-ईशान फिर नजरंदाज, हार्दिक-सूर्या को मौका, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!