Yuzvendra Chahal : इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों सुर्खियों में हैं। आपको बता दे मैदान के भीतर अपने धारदार प्रदर्शन से चर्चित रहने वाले चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिनसे क्रिकेट फैंस को हैरानी हुई है।
इस दौरान Yuzvendra Chahal ने अपनी पर्सनल लाइफ, टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तानों के साथ अनुभव, और 2019 वर्ल्ड कप की हार पर बात करने के साथ-साथ यह भी बताया कि किस दो बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना उन्हें सबसे मुश्किल लगता है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जिन बल्लेबाजों का नाम उन्होंने लिया है, वे ना तो रोहित शर्मा हैं और ना ही विराट कोहली। तो फिर कौन है वो दो खिलाडी आइये जानते है।
हेनरिक क्लासेन और निकोलस पूरन से डरते हैं Yuzvendra Chahal
आपको बता दे राज शमनी के पॉडकास्ट में Yuzvendra Chahal ने कहा, “हेनरिक क्लासेन एक हैं और निकोलस पूरन दूसरे। उनके पास इतनी पावर है कि कभी-कभी उनके बल्ले के किनारे से भी छक्के लग जाते हैं। उन्हें गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल होता है। मैंने उनके खिलाफ छक्के खाए भी हैं और अच्छे स्पेल भी डाले हैं।”
Yuzvendra Chahal की इस स्वीकारोक्ति से यह साफ जाहिर होता है कि भले ही वो इंडिया के सबसे सफल IPL गेंदबाज हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी उन्हें भी सोचने पर मजबूर कर देती है। युजवेंद्र चहल का मानना है कि क्लासेन और पूरन जैसे खिलाड़ी सिर्फ ताकत से नहीं बल्कि स्मार्ट प्ले से भी गेंदबाजों को दबाव में ला देते हैं।
Also Read – एशिया कप 2025 में ये 3 दिग्गज होंगे टीम से बाहर! BCCI भी चाहकर नहीं दे पाएगी टीम इंडिया में जगह!
“नाम नहीं, दिमाग से लड़ाई करता हूं” – चहल की गेंदबाजी का मंत्र
Yuzvendra Chahal ने यह भी कहा कि जब वह गेंदबाजी करने आते हैं तो सामने बल्लेबाज का नाम नहीं देखते। “जब आप बल्लेबाज के नाम या कद पर ध्यान देते हैं, तो खुद पर प्रेशर आने लगता है। मेरे पास गेंद है, उनके पास बल्ला। ये एक दिमाग की लड़ाई है। मैं ना तो 6’5’’ का हूं और ना ही बहुत ताकतवर, लेकिन मेरी ताकत मेरा माइंड है।” बात दे इस बयान से साफ है कि चहल का गेंदबाजी स्टाइल शारीरिक ताकत से ज्यादा मानसिक मजबूती पर आधारित है। वो हर गेंद को एक माइंड गेम मानते हैं और इसी में उन्हें मजा आता है।
IPL 2025 में चहल की नई टीम और दमदार वापसी
आपको याद दिला दे IPL 2025 की मेगा नीलामी में चहल को पंजाब किंग्स ने भारी-भरकम रकम यानी 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि शुरुआत में चहल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी की। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में चहल ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
Yuzvendra Chahal ने 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम कर चुके थे। उनका औसत 25.28 रहा है। इसके साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। 172 मैचों में उन्होंने अब तक 219 विकेट लिए हैं। उनके बाद फिर भुवनेश्वर कुमार हैं जिनके नाम 196 विकेट हैं।
Also Read : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI के 2 तो RCB-CSK के किसी एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं