Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘मैं चाचा नहीं उन दोनों को अपना आईडल मानता….’ Kohli के भतीजे Aryaveer ने बताया कौन हैं उनके लिए क्रिकेट में प्रेरणास्रोत

'I consider them both as my idols, not my uncle...' Kohli's nephew Aryaveer told who are his inspirations in cricket

Aryaveer Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया भर के युवा क्रिकेटर्स अपना आइडल मानते हैं। जब भी कोई खिलाड़ी बल्ला पकड़ता है वो विराट को जरूर देखता है। हर कोई अपने क्रिकेट करियर में विराट जैसा या विराट से अच्छा बनने का प्रयास जरूर करता है।

लेकिन उनके भतीजे आर्यवीर कोहली (Aryaveer Kohli) विराट को नहीं बल्कि किसी अन्य खिलाड़ी को अपना आइडल मानते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्हें आर्यवीर आइडियल मानते हैं।

विराट के बड़े भाई के बेटे हैं Aryaveer Kohli

Aryaveer Kohli
Aryaveer Kohli

बता दें कि आर्यवीर कोहली (Aryaveer Kohli) क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं। आर्यवीर कोहली की उम्र इस समय 15 साल है और वो खुद को काफी समय से ट्रेन कर रहे हैं। उनका सपना एक दिन इंडियन जर्सी में अपने चाचा की तरह खेलने का है। लेकिन वो अपने चाचा को आइडियल नहीं मानते हैं, क्योंकि वह एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक लेग स्पिनर बनना चाहते हैं।

स्पिनर बनना चाहते हैं आर्यवीर कोहली

बता दें कि आर्यवीर कोहली (Aryaveer Kohli) स्पिन गेंदबाज बनना चाहते हैं। उन्होंने अपने चाचा की तरह बल्लेबाजी को नहीं चुना है। हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत के दौरान आर्यवीर ने बताया कि उन्होंने भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेट शेन वार्न के कई वीडियो को देखने के बाद एक लेग स्पिनर बनने का फैसला किया।

आर्यवीर (Aryaveer Kohli) ने बताया कि वो शुरू से ही लेग स्पिन गेंदबाजी करते थे। उन्हें लेग स्पिन पसंद थी और उन्होंने वही करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि वो चहल और वार्न के कई वीडियो को देख लेग स्पिनर बने। आर्यवीर इन्हीं दोनों को अपना आइडियल भी मानते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… रणजी में अर्जुन तेंदुलकर का तूफ़ान, 207 गेंदों पर बना डाला धमाकेदार स्कोर

हाल ही में बने थे DPL का हिस्सा

किंग कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली (Aryaveer Kohli) आईपीएल में तो अभी तक नजर नहीं आए हैं और आईपीएल में आने में उन्हें काफी समय लगेगा। लेकिन हाल ही में वो दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (Delhi Premier League 2025) में नजर आए थे। मालूम हो कि दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के ऑक्शन के दौरान वो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम का हिस्सा बने थे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने उन्हें 1 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

FAQs

आर्यवीर कोहली कौन हैं?

आर्यवीर कोहली एक युवा लेग स्पिनर हैं, जोकि दिग्गज विराट कोहली के भतीजे हैं। आर्यवीर कोहली के पिता का नाम विकास कोहली है।

आर्यवीर कोहली की उम्र क्या है?

आर्यवीर कोहली की उम्र 15 साल है।

यह भी पढ़ें: Zimbabwe vs Namibia, 1st T20I MATCH PREDICTION: इस टीम का जीतना 100% तय, पहली इनिंग में आपकों देखने को मिलेगा ये स्कोर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!