Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

‘मैं हकदार था…’, टीम इंडिया का कप्तान ना बनाए जाने पर छलका संजू सैमसन का दर्द, गिल की कर दी बुराई

'मैं हकदार था...', टीम इंडिया का कप्तान ना बनाए जाने पर छलका संजू सैमसन का दर्द, गिल की कर दी बुराई 1

संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हे अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी लगातार मौके नहीं मिले हैं. उन्हें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

संजू टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे और लेकिन उन्हें एक मैच में भी मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला और अब उन्होंने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यही नहीं इस पर बात करते हुए उनका दर्द भी छलका है और बड़ा बयान दिया है.

Sanju Samson का छलका दर्द

'मैं हकदार था...', टीम इंडिया का कप्तान ना बनाए जाने पर छलका संजू सैमसन का दर्द, गिल की कर दी बुराई 2

टी-20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद संजू का दर्द छलका है और उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें टी-20 मैच के दौरान बातचीत करते हुए संजू ने कहा कि “विश्व कप की विजेता टीम का हिस्सा होने पर मेरी भावनाएं अभी भी बहुत अच्छी हैं. ये एक बहुत ही बेहतरीन अनुभव था और अब तक मैं इसके लिए मुस्कुरा रहा हूँ. टीम का हिस्सा होने की वजह से मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूँ.

मैं पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयलस की कप्तानी कर रहा हूँ और मैं युवा और सीनियर खिलाड़ियों का बहुत ख्याल रखता हूँ. जब आप कप्तान होते हैं तो किसी एक खिलाड़ी के बारे में अधिक नहीं सोचते हैं और टीम के बारे में सोचते हैं.”

संजू ने साधा निशाना

बता दें कि उनके इस बयान से ऐसा लग रहा है कि उन्हें टीम में जब एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला तो वे इससे दुखी थे और इसी वजह से उन्होंने बताया है कि जब आप एक कप्तान होते हैं तो सिर्फ टीम के बारे में सोचते हैं.

टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिलने पर उन्होंने ये भी बताया कि पांचवें मैच में बैटिंग क्रम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं यानी वो बल्लेबाजी करने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा हैं संजू

दरअसल, टी-20 का हिस्सा रहने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया था लेकिन इसमें से कुल तीन खिलाड़ियों को वहां पर भेजा गया था. संजू पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उसके अगले तीनों मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है.

हालाँकि, उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, जबकि ऋषभ पंत पहले कुछ मैचों के बाद लगातार फ्लॉप चल रहे थे. इसके बाद भी सैमसन को मौका नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें: रजत पाटीदार की अचानक चमकी किस्मत, श्रीलंका टी20 सीरीज में करेंगे डेब्यू, गंभीर ने चमकाई किस्मत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!