ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों पूरी तरह से फ्लॉप हुए थे और हेड कोच गौतम गंभीर ने दोनों ही खिलाड़ियों को इशारों ही इशारों में घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। मगर अभी तक दोनों का कोई अता-पता नहीं है।
हालांकि 3 अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया से लौटने के साथ ही घरेलू क्रिकेट खेलने की तैयारी शुरू कर दी है और वह अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान देते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखाई दे सकते हैं
ये 3 खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे घरेलू क्रिकेट!
नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बैटिंग और बोलिंग दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने वाली नितीश कुमार रेड्डी इस समय आराम करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वह 23 जनवरी से शुरू होने जा रहे रणजी के दूसरे फेस में खेलते दिखाई दे सकते हैं। युवा स्टार ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी एक बार फिर आंध्र क्रिकेट टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में 6 विकेट लेने वाले स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेस में खेलते दिखाई दे सकते हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी होम टीम कर्नाटक की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले फेस में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar)
इंडियन क्रिकेट टीम के यंग स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर वाशिंगटन सुन्दर भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेस में खेलते दिखाई दे सकते हैं। वाशिंगटन सुन्दर अपने होम टाउन तमिलनाडु के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं और उसे चैंपियन बनाने की कोशिश करते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि रीसेंट टाइम में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।