Riyan Parag and Rishabh Pant: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम एलएसजी ने दो रनों से जीत लिया है। इस जीत से वह काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ट्रॉफी जीतने की बात कही है।
वहीं एक शर्मनाक हार मिलने के बाद आरआर के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने काफी बेतुका सा बयान दिया है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कुछ बोला है।
राजस्थान रॉयल्स को मिली शर्मनाक हार
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180-5 रन बनाए थे। इस दौरान इस टीम की ओर से एडेन मार्करम ने सबसे अधिक 66 रन की पारी खेली थी। वहीं राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
181 रनों के टारगेट को चेस करने आई राजस्थान ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। मगर लास्ट में यह टीम सिर्फ 178-5 रन ही बना सकी, जिसके चलते इसे 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। वहीं आवेश खान ने 3 विकेट लिए।
Riyan Parag ने दिया ऐसा बयान
इस सीजन छठा मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स से मौजूदा कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा भावनाओं को व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल है। हमें पता ही नहीं चल रहा कि हमने क्या गलत किया। हम 18वें-19वें ओवर तक मैच में थे। मुझे शायद 19वें ओवर में ही मैच को खत्म कर देना चाहिए था। मैं इस हार का खुद को दोषी मानता हूं। आज का दिन एकदम सही था, विकेट के बारे में कोई शिकायत नहीं है। हम सही थे, बस कुछ गेंदें आपको आईपीएल गेम में हार का सामना करवा सकती हैं।
ऋषभ पंत ने कही ये बात
एक बेहतरीन मुकाबला जीतने के बाद जब ऋषभ पंत से पूछा गया राहत या खुशी तो पंत ने कहा मुझे लगता है कि दोनों। इस तरह के मैच हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं। यह एक अद्भुत जीत थी। एक टीम के रूप में हमें एक अलग स्तर पर ले जाएगा। इस तरह के मैच खिलाड़ियों और चरित्र का निर्माण करते हैं। ये वो सकारात्मक चीजें हैं, जिनके बारे में हम हमेशा बात करते हैं। आगे देखते हुए, मुझे लगता है कि हम बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि ऋषभ पंत की टीम ने इस सीजन अब तक पांच मुकाबलों जीत दर्ज कर ली है और वह 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। ऐसे में ऋषभ पंत का ट्रॉफी के लिए दावा ठोकना लाजमी है।