Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज इन दिनों श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर टीम इंडिया की वनडे सीरीज में अगुवाई कर रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे सीरीज के एक खिलाड़ी को पहले मैच में ही बाहर कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पता नहीं क्यूं इस खिलाड़ी को कभी टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देना चाहते हैं।
Rohit Sharma नहीं देते हैं Khaleel Ahmed को मौका

वनडे टीम और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन से एक बार फिर से बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम से बाहर कर दिया है। इससे पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम में अपने कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया में खलील अहमद को टीम में मौका नही दिया है। इससे पहले भी रोहित शर्मा खलील को टीम में शामिल नहीं करते थे। हालांकि, इस बार गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद खलील की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है।
Gautam Gambhir ने कराई टीम में वापसी
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित की जोड़ी जब एक साथ काम करती थी, तो खलील अहमद को टीम इंडिया से बाहर रखा गया था। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही उन्हें टीम में जगह मिली। इसके बाद उनके टीम में आने के बाद कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुन रहे हैं और बेंच पर बैठा रहे हैं। इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खलील अहमद टीम में मौका दिया था।
अब संन्यास के बाद मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया के वनडे टीम और टेस्ट टीम में खलील अहमद को खेलने का मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा खलील अहमद की जगह खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लगातार मौके दिए जा रहे हैं। मोहम्मद सिराज इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते हैं और विराट कोहली की दोस्ती के चलते टीम में उनकी जगह पक्की रहती है।
यह भी पढ़ें: इन 3 बुजुर्ग खिलाड़ियों के करियर के साथ खेल रहे गंभीर, ना लेने दे रहे संन्यास, ना दे रहे टीम इंडिया में मौका