Prithvi Shaw: एशिया कप के लिए अब चंद दिन ही शेष रहे गए हैं। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। जिसके लिए अब टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप के लिए उतरेंगे।
लेकिन एशिया कप के लिए टीम की घोषणा होने के बाद ही भारत के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का एक बयान सामने आ रहा है। जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीम की घोषणा होते ही उन्होंने बेतुके बयान देना शुरु कर दिया है। जिसके बाद चारों ओर उनके बयान की ही चर्चा शुरु हो गई है।
Asia Cup के लिए BCCI ने किया Team India का ऐलान
एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत 9 सितबंर से होने वाली है। भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट यूएई में संपन्न होगा। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा कल ही टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम यूएई के लिए रवाना होगी। एशिया कप के लिए शुभमन गिल की टीम में वापसी हो गई है।
वह आखिरी बार पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आए थे। अब एक बार फिर से उन्हें टीम में उपकप्तान बना कर उनकी वपासी कराई गई है। टीम के ऐलान के बाद ही पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक बयान दिया है। जोकि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा है पृथ्वी शॉ का बयान
टीम इंडिया (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम में सेलेक्ट नहीं होने के कारण काफी आहत हैं। वह लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। जिस कारण अब वह टीम में सेलेक्शन के लिए एक नई शुरुआत करना चाहते हैं।
उन्होंने हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि, “मुझे फिर से शुरुआत करने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि मैंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं एक बहुत ही आत्मविश्वासी इंसान हूं, मुझे खुद पर और अपने काम के तरीके पर पूरा भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि यह सीज़न मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत अच्छा रहेगा।”
PRITHVI SHAW SAID [ THE INDIAN EXPRESS ] 💛
– I don’t mind coming from scratch again because I’ve seen many ups and downs in my life.
– I’m kind of a very confident guy,confident in myself, my work ethics. I feel, I hope that this season will go really well for me as well as… pic.twitter.com/flLcsT0N0L— Prakash (@definitelynot05) August 19, 2025
बूची बाबू टूर्नामेंट में कहर बनकर बरसे Prithvi Shaw
हाल में पृथ्वी ने अपनी घरेलू टीम मुंबई का साथ छोड़कर महाराष्ट्र का हाथ थाम लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए बूची बाबू टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी खेली है। लंबे समय के बाद पृथ्वी किसी टूर्नामेंट में खेलते दिखाई दे रहे हैं। इससें उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। उन्होंने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली।
इस मैच में उन्होंने 141 गेंदों का सामना करके 111 रन की पारी खेली, जिस दौरान पृथ्वी के बल्ले से 14 चौके और एक छक्का आया। पृथ्वी की इस पारी ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें इंटरनेशन क्रिकेट में वापसी के लिए किसी की सहानूभुति की जरूरत नहीं है। इसके लिए उनका बल्ला काफी है।
यह भी पढ़ें: इधर Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित, उधर मात्र 22 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेटर का हुआ निधन
FAQs
पृथ्वी शॉ आखिरी बार टीम इंडिया में कब खेलते नजर आए?
पृथ्वी शॉ ने इंटरनेशनल में कितने मैच खेले हैं?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025: तैयार हुई रिजेक्टेड प्लेयर्स की प्लेइंग-XI, चुनी हुई टीम से भी कहीं ज्यादा है दमदार