Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उनके लिए बुरा लगता है…’, इस Hindu Indian player के भीतर जाग गया Pakistan love, पड़ोसियों की जमकर की तारीफ

'I feel bad for them...', this Hindu Indian player awakened love for Pakistan, praised his neighbors a lot

Pakistan – दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच क्रिकेट की जंग हमेशा से रोमांच और भावनाओं से भरी रही है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों की ताकत और प्रदर्शन में भारी अंतर देखने को मिला है। जहां टीम इंडिया (Team India) हर फॉर्मेट में अलग-अलग विश्व स्तरीय टीम मैदान पर उतार रही है, वहीं पाकिस्तान (Pakistan) एक ऐसी मजबूत टीम भी तैयार करने में संघर्ष कर रहा है जो वैश्विक स्तर पर खिताब के दावेदार बन सके।

लिहाज़ा, यही वजह है कि चल रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को लगातार दो बार हराया—पहले ग्रुप स्टेज में और फिर सुपर-4 मुकाबले में। पर इस बीच, भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने पाकिस्तान (Pakistan) की मौजूदा हालत पर बड़ी ही भावुक प्रतिक्रिया दी है। क्या है वो प्रतिक्रिया आइये जानते है। 

ईशांत का बयान: “कभी-कभी PAK के लिए बुरा लगता है”

'उनके लिए बुरा लगता है...', इस Hindu Indian player के भीतर जाग गया Pakistan love, पड़ोसियों की जमकर की तारीफ 1आपको बता दे राज शमानी के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने पाकिस्तान (Pakistan) टीम के हालात पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा:  “पाकिस्तान (Pakistan) पहले से ही इतना दबाव झेल रहा है, उस पर हम और दबाव कैसे डालेंगे? अगर आप मैच के दौरान देखें तो उनके फैन्स स्टेडियम में लगातार उन पर चिल्लाते रहते हैं।

Also Read – 6,6,6,6,6,4,4,4….. करुण नायर ने मचाया धमाल, रणजी में चौकों-छक्कों की बरसात कर जड़े 328 रन

सच कहूं तो कभी-कभी मुझे उनके लिए बुरा लगने लगता है।” ऐसे में ईशांत (Ishant Sharma) का यह बयान साफ दिखाता है कि एक भारतीय खिलाड़ी होते हुए भी वह पड़ोसी देश की कठिनाइयों को समझ रहे हैं और मानवीय दृष्टिकोण से उनका दर्द महसूस कर रहे हैं।

पुराने दौर की तुलना में पाकिस्तान हुआ कमजोर

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट के स्वर्णिम युग की भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया कि जब टीम में वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, सईद अनवर, सकलैन मुश्ताक और शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज मौजूद थे, तब भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मुकाबलों का रोमांच और दबाव दोनों अलग ही स्तर पर होते थे। आज की स्थिति पर उन्होंने कहा:  “जिस तरह की प्रतिभा, इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्सपोजर हमें भारत में मिल रहा है, पाकिस्तान (Pakistan) अभी भी उससे काफी दूर है।”

एशिया कप 2025 में तीसरी भिड़ंत संभव

साथ ही बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की एक और भिड़ंत संभव है, अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं। मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान (Pakistan) खिलाड़ियों पर अपार दबाव होगा। वहीं भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में सुपर-4 की जीत के बाद कहा था कि अब पाकिस्तान (Pakistan) को टीम इंडिया (Team India) का ‘प्रतिद्वंद्वी’ मानना मुश्किल है, क्योंकि आंकड़ों में फर्क बहुत बड़ा हो चुका है।

संछेप में 

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का यह बयान क्रिकेट से बढ़कर एक मानवीय पहलू को उजागर करता है। उन्होंने न केवल पाकिस्तान (Pakistan) की मौजूदा परेशानियों को सामने रखा, बल्कि यह भी दिखाया कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एक-दूसरे की मुश्किलों को समझने और सम्मान देने का भी माध्यम भी है।

Also Read – 6,6,6,6,6,6….. Vaibhav Suryavanshi ने Australia Under-19 के खिलाफ मचाया तहलका, 11 गेंद पर ही कूट डाले 56 रन

FAQs

ईशांत शर्मा ने पाकिस्तान टीम के बारे में क्या कहा?
ईशांत शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान पहले से ही इतना दबाव झेल रहा है कि कभी-कभी उन्हें उनके लिए बुरा लगता है।
ईशांत शर्मा ने किन दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जिक्र किया?
उन्होंने वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक और शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गजों को याद किया और कहा कि उनके जमाने में मुकाबलों का दबाव कहीं ज्यादा होता था।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!