Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘मैं फ्लॉप हो गया हूँ..’, आखिरकार बाबर आज़म के मुंह से निकला सच, खुद को मान लिया ख़राब बल्लेबाज

Babar Azam

Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक जाना माना नाम है। बाबर को पाक में क्रिकेट का एक आइकन मानते हैं। बाबर मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं जिसमें वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

दिग्गज बल्लेबाज बाबर ने अब इस बात को खुद ही कबूला है कि वह बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं और वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अगर बाबर की एक दो पारियों को छोड़ दिया जाए तो वह गेंदबाजों से पिट रहे हैं। कप्तान का काम होता है टीम को जीत दिलाना लेकिन बाबर उससे उलट अपनी टीम को हरा रहे हैं। अब बाबर ने सामने आकर इसकी जिम्मेदारी खुलकर ली है।

‘मैं फ्लॉप हो गया हूँ..’- बाबर आजम

Babar Azam

पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेला जा रहा है। लेकिन लीग की शुरुआत के कुछ समय बाद से ही इसकी रौनक फिकी पड़ने लगी थी। इसका सबसे बड़ा कारण था कि पाक के स्टार खिलाड़ी, जिन्हें फैंस खेलते देखना पसंद करते हैं, वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनमें सबसे ऊपर मौजूदा समय में पाक के नामचीन बल्लेबाज और पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम का नाम आता है।

पीएसएल में लगातार फ्लॉप होने के बाद अब बल्लेबाज बाबर आजम ने इस बात को खुद ही स्वीकारा है कि वह इस सीजन बल्ले से नाकाम हो रहे हैं। बाबर ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स से मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हां वह बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं। कप्तान का खुद कहना है कि वह खेल नहीं पा रहे हैं।

बाबर का हालिया प्रदर्शन

बाबर आजम पीछे कुछ समय से काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। वह बीते कुछ समय से रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं और अगर उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं तो वह भी बहुत धीमी गति से आ रहे हैं जिसका कोई मतलब नहीं हो रहा है। बाबर के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो पहले तो उनके बल्ले से रन आए नहीं हैं और जिसमें रन आए हैं वो रन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे हैं।

PSL में भी उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक आया है जोकि लाहौर कलंदर्स के खिलाफ था। बता दें बाबर ने अभी तक पीएसएल 2025 के 6 मैच में 23.40 की औसत से 117 रन ही बनाए हैं। बता दें बाबर की टीम अंक तालिका में अंत से दूसरे नंबर पर है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया था निराश

बता दें बाबर आजम (Babar Azam) ने आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भी निराश किया था। बाबर ने चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट में शर्मनाक धीमी पारी खेली। जहां पर उन्हें सूझबूझ के साथ ताबड़तोड़ रन बनाने चाहिए थे वहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रनों का पीछा करते हुए 90 गेंदों का सामने करते हुए 64 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। उस मैच में पाक की हार का सबसे बड़ा कारण बाबर की वह पारी थी। वनडे फॉर्मेट में टेस्ट जैसे पारी खेलना काफी निराशाजनक था।

यह भी पढ़ें: Dhoni ने जिस खिलाड़ी को CSK की प्लेइंग 11 से निकाला, उसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री से किया सम्मानित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!