Virat Kohli : टीम इंडिया के धांसू खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं, दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली ODI क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि ऐसा हुआ नहीं, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद उनके फैंस इस बात को लेकर लगभग संतुष्ट हो गए हैं कि विराट कोहली जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्या कह दिया जिसके बाद इस बात की कयास लगने लगे कि विराट जल्दी ODI क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
Kohli ने किया बड़ा खुलासा
भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार विराट कोहली के फैंस को एक बड़ा झटका लगा है और ये झटका खुद विराट कोहली ने दिया है. दरअसल विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट मैं बताते हुए कहा की उनके पास शायद अब ऑस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा करने के लिए समय नहीं बचा है. इसके बाद इस बात के कयास लगने लगे हैं कि विराट कोहली जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
Kohli ले सकते हैं संन्यास
गौरतलब हो कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, इस दौरे पर T20 और एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे. विराट कोहली पहले ही T20 से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस बयान के बाद विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं. आखरी बार विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मुकाबला खेला था.
हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. बता दे ये सब महज़ अभी एक सन्यास है. इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी क्या विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं या अभी नहीं.
ये भी पढ़ें : IPL ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बावजूद क्रिस जोर्डन की किस्मत चमकी, डेल्ही कैपिटल्स की टीम में हुई एंट्री!