'मैं दुनिया में सिर्फ उससे डरता था....' संगकारा ने बताया किस भारतीय गेंदबाज के आगे कांपते थे उनके हाथ-पाँव 1

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara): श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. संगकारा ने अपने करियर में सभी गेंदबाजों के पसीने निकाल दिए थे.

जब भी पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज मैदान पर उतरते थे तो गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करने से डरते थे. हालाँकि, अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल लगा और उनका सामना करने से डर लगा.

Advertisment
Advertisment

Kumar Sangakkara ने इस भारतीय गेंदबाज का लिया नाम

'मैं दुनिया में सिर्फ उससे डरता था....' संगकारा ने बताया किस भारतीय गेंदबाज के आगे कांपते थे उनके हाथ-पाँव 2

बता दें कि वैसे तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया के महान से महान गेंदबाजों का सामना किया है और उनके खिलाफ ढेर सारे रन भी बनाए है. हालाँकि, उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक डर लगा था.

संगकारा ने बताय था कि “मैंने अपने करियर में कई गेंदबाजों का सामना किया लेकिन जो मुझे सबसे अधिक मुश्किल गेंदबाज लगे वो भारत के जहीर खान थे. जहीर के खिलाफ मुझे बल्लेबाजी करने में सबसे अधिक कठिनाई होती थी.

इसके अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम का सामना करना मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. मुझे अपने करियर के दौरान इन दोनों के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे अधिक मुश्किल लगता था.”

Advertisment
Advertisment

Kumar Sangakkara ने वनडे क्रिकेट में लगाए हैं लगातार 4 शतक

दरअसल, जिस संगकारा ने जहीर और अकरम को सबसे कठिन गेंदबाज बताया है उन्होंने अपने करियर में बहुत सारी उपलब्धि हासिल की है. पूर्व लंकाई कप्तान के नाम पर वनडे क्रिकेट में लागतार 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

संगकारा ने इस रिकॉर्ड को 2015 वर्ल्ड कप के दौरान किया था और उन्होंने लगातार 4 मैचों में 4 शतक थोक डाले थे. यही नहीं वे विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते थे और आज के समय में उनका नाम दुनिया के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है.

Kumar Sangakkara का क्रिकेट करियर

संगकार ने अपने देश के लिए कई सालों तक सेवाएं दी हैं और उन्होंने क्रिकेट को बहुत सारे अच्छे पल भी दिए हैं. संगकारा ने अपने करियर में कुल 134 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.40 की औसत के साथ 12400 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 38 शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं.

इसके अलावा 404 वनडे मैच खेलते हुए लगभग 42 की औसत के साथ 14234 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 93 अर्धशतक निकले हैं. 56 टी-20 मैचों में 8 अर्धशतक के साथ 1382 रन बनाये हैं.

यह भी पढ़ें: जय शाह ने खोज निकाला अगला KL राहुल, ओपनिंग से लेकर नंबर-7 तक करता बल्लेबाजी, कीपिंग-बॉलिंग में भी दिखाता दम