IPL 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल (SRH vs DC) के रूप में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है एक तरफ दिल्ली की टीम इस मुकाबले को जीतकर टॉप -4 में जाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश में है।
लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल (SRH vs DC) मुकाबले के पहले एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। दरअसल इस मुकाबले के शुरू होने के पहले एक भारतीय खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है।
SRH vs DC मैच के बीच इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

IPL 2025 में सन राइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है।
Indian cricketer Mohammed Shami has been threatened through mail. On Sunday evening he received a mail from a person named Rajput Sindhar in which he has been threatened with death. Shami is currently playing IPL. #MohammedShami #SRHvDC pic.twitter.com/jJpHiICJQM
— Sachin sharma (Sports and political journalist) (@72Sachin_sharma) May 5, 2025
शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को बताया कि, 4 मई की शाम को एक ईमेल के जरिए मोहम्मद शमी को जान से मरने की धमकी दी गई थी। इसके बाद 5 मई की सुबह भी उन्हें उसी इंसान के द्वारा मेल किया गया और उस मेल में भी जान से मारने की धमकी दी गई है।
1 करोड़ रुपए की है मांग
मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस की क्राइम बाँच को बताया कि, मेल के जरिए लगातार धमकी देने वाले शख्स ने उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की है। पुलिस ने शुरुआत में बताया कि, यह मेल कर्नाटक के किसी प्रभाकर नाम के इंसान से भेजा है और उस मेल में यह कहा गया है कि, तुमने एक लाख रुपए नहीं दिए हैं और इसी वजह से हम तुम्हें जान से मार देंगे। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और यह कहा है कि, आरोपी को हम जल्द ही सलाखों के पीछे रखेंगे।
आईपीएल में व्यस्त हैं मोहम्मद शमी
अगर बात करें भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी की तो इस समय वो आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। शमी को आईपीएल 2025 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के द्वारा खरीदा गया था। इन्होंने इस साल आईपीएल में खेलते हुए 9 मैचों की 9 पारियों में 56.16 की खराब औसत और 11.23 की मंहगी इकॉनमी रेट से कुल 6 विकेट ही अपने नाम किए हैं। वहीं इनकी टीम की भी स्थिति इस साल कुछ खास नहीं है। आईपीएल 2024 की रनरअप रही हैदराबाद इस साल खेले गए 10 में से सिर्फ 3 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है।
इसे भी पढ़ें – आईपीएल 2025 में संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, अपने फैंस की आँखें कर जाएंगे नम