BCCI : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद अब टीम इंडिया की नजर आने वाले मुकाबलों में अपनी पैठ जमाने की है. टीम की नजर आने वाले टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल करने की है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम टेस्ट में जीत हासिल करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा बेहद खास होने वाला है.
इस दौरे पर सबकी नजर है कि आखिर टीम इंडिया के किन खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका मिलने वाला है. सबसे ज्यादा चर्चा जिन खिलाड़ियों की है वो है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम में होंगे या नहीं इसकी अभी आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल कर आई है कि आखिर रो-को इंग्लैंड का दौरा करेंगे या नहीं.
क्या रो-को जायेंगे इंग्लैंड?
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज टीम इंडियन लिए बेहद खास होने वाला है. इस सीरीज में टीम को कई बड़े और हम मुकाबले खेलने हैं. इस सीरीज में टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है किन्हें नहीं इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. वहीं इस दौरे पर विराट कोहली और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस बात का खुलासा हो गया है कि विराट और रोहित टीम के साथ होंगे कि नहीं.
दरअसल स्पोर्ट्स तक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जब BCCI के सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया से विराट कोहली और रोहित को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे लफ्जों में कह दिया कि ये सिलेक्टर्स डिसाइड करें कि उन्हें मौका दिया जाएगा या नहीं.
इस तारीख को होगा टीम का अनाउंसमेंट
गौरतलब हो कि, टीम स्क्वॉड को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है. BCCI के सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया ने बताया कि अगले दो हफ्तों में टीम का स्क्वॉड फाइनल कर लिया जाएगा और इसे जल्द ही घोषित भी कर दिया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का नाम सामने आ सकता है. हालांकि इसमें किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
इंडिया A इस दिन होगी रवाना
BCCI सेक्रेटरी ने बताया कि बोर्ड ने इस दौरे को लेकर इंडिया A कि तैयारियां शुरू कर दी है. प्लेयर्स चुनने से लेकर उनके रहने और लॉजिस्टिक्स की भी तैयारी शुरू कर दी है. इंडिया A कि टीम मुकाबले से पहले तीन से चन दिनों का मैच खेलेगी. इस मुकाबले के लिए इंडिया A कि टीम 25 मई तक इंग्लैंड का दौरा कर सकती है.
ये भी पढ़ें: भारत की बेटी Sania Mirza का भारतीय सेना ने लिया बदला, आधी रात में शोएब मलिक के घर दागी मिसाइलें