Umran Malik Team India: स्पीड के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) साल 2023 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के लिए एक भी मुकाबला खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि वह बहुत जल्द इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं और फिर से सामने वाली टीम की बोलती बंद कर सकते हैं।
टीम इंडिया में वापसी करेंगे Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) ने साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम बार खेलते नजर आए थे। उसके बाद से उन्हें न तो स्क्वाड में चुना गया और न ही वह इंडिया के लिए कोई मैच खेल पाए। इस दौरान कुछ समय वह इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहे और कुछ समय आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से। मगर इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) सीजन के जरिए वह टीम में वापसी को तैयार हैं।
🎙️Umran Malik: “I know if I perform well now, I’ll get back into the Indian team. I have confidence in myself because I’m the one who bowls 150+ kmph. I’m working on my slower balls and yorkers for white-ball cricket.” #IPL2026 pic.twitter.com/0XLPWT3ikd
— KKR Vibe (@KnightsVibe) December 1, 2025
उमरान ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) ने कहा, “मुझे पता है कि अगर मैं अब अच्छा परफॉर्म करता हूं, तो मैं इंडियन टीम में वापस आ जाऊंगा। मुझे खुद पर भरोसा है, क्योंकि मैं ही 150+ kmph की स्पीड से बॉलिंग करता हूं। मैं व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिए अपनी स्लोअर बॉल और यॉर्कर पर काम कर रहा हूं।”
कुछ ऐसे हैं उमरान मलिक के आंकड़े
उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं 8 टी20 मैचों में उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट, लिस्ट ए में 14 मैचों में 15 विकेट और ओवरऑल टी20 में 57 मैचों में 71 विकेट लिए हैं। मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन में उन्होंने तीन मैचों में अब तक 6 विकेट चटकाए हैं।
Umran Malik in SMAT 25 :
4-0-50-1 vs BIH
4-0-37-3 vs UP
4-0-24-2 vs MAHUmran Malik said – “I will come back to the Indian team. I have confidence in myself because I am the one who bowls at 150. Playing again for India is my aim now”.
pic.twitter.com/FxcIZrF6BA— VIKAS (@Vikas662005) December 1, 2025