Champions Trophy 2025 अब लगभग अपने अंतिम दौर में हैं. ग्रुप A से दो टीमें सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है. हालांकि पाकिस्तान इस मुकाबले से बाहर हो गई है. दरअसल पाकिस्तान ही इस बार चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद वो सबसे पहले इससे बाहर हुआ है. लेकिन क्या आपको बता है कि चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही टीमों पर पैसों की बरसात होने वाली है.
चैंपियंस ट्रॉफी में मिलने वाले प्राइज मनी का खुलासा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी का खिलाब उठाने वाली टीम को कितने करोड़ रुपए मिलने वाले हैं. साथ ही रनरअप को कितने रुपए मिलेंगे.
जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़
चैंपियंस ट्रॉफी में जो भी टीम जीतेगी उस पर पैसों की बरसात होने वाली है. जी हम चैंपियंस ट्रॉफी में लगभग हर टीम के ऊपर पैसों की खूब बारिश होने वाली है. जय शाह इस मुकाबले में खेलने वाले खिलाड़ियों को खूब पैसे देने वाले हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी उसे वो झोले भर के पैसा ले जाने वाली है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 19.46 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं. वहीं इसके साथ ही रनरअप टीम पर भी पैसों की खूब बारिश होने वाली है. रनरअप टीम को 9.73 करोड़ रुपए दिए जाने हैं.
आखिरी स्थान पर रहने पर भी मिलेंगे इतने पैसे
वहीं अगर हम सेमीफाइनल में पहुंची टीम की बात करे तो इस मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 4.86 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं. इसके साथ ही 5वें और 6 स्थान पर रहने वाली टीम को 3.04 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं. इसके साथ ही इस मुकाबले में 7वें और 8वें स्थान वाली टीम को 1.22 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ग्रुप स्टेज में जीत मिलने पर 1.22 करोड़ रुपए टीम को दिए जाएंगे. वहीं गारंटी मनी भी टीमों को दी जाएगी. गारंटी मनी के तौर पर टीम को 1.09 करोड़ रुपए दिए जाने हैं.
मिलेंगे इतने रूपए
- विनर – 19.46 करोड़ रुपये
- रनरअप – 9.73 करोड़ रुपये
- सेमीफइनल में पहुँचने पर – 4.86 करोड़ रुपये
- 5वें और 6ठे नंबर पर – 3.04 करोड़ रुपये
- 7वें या 8वें नंबर पर – 1.22 करोड़ रुपये
- ग्रुप स्टेज में जीत पर – 1.22 करोड़ रुपये
- गारंटी मनी – 1.09 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6…. ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, वनडे में ठोका 201 रनों का दोहरा शतक, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं