Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को करना है। यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च में खेला जाना है।

रेपोर्ट्स के मुताबिक 8 टीमें आपस में 15 मुकाबलों में भिड़ेंगी। साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में शामिल हुए टॉप आठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया। बता दें कि यह टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर इसका खिताब जीता था।

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट के ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश।

ग्रुप बी-  इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान।

इन तीन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

खबरों की मानें तो टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होना है, जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। टीम इंडिया को पाकिस्तान के अलावा दो अन्य टीमों के साथ मैच खेलना है जिसमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल है। बांग्लादेश के साथ टीम 20 फरवरी को भिड़ेगी तो वहीं न्यूजीलैंड के साथ 23 को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब?

टूर्नामेंट कोई भी हो पर भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रोमांच अलग ही होता है। इस टूर्नामेंट में भी भारत को पाकिस्तान के साथ भिड़ना है। भारत को पाकिस्तान के साथ यह मुकाबला एक मार्च को खेलना है। जोकि लाहौर में खेला जाएगा। बता दें कि भारत के सभी मुकाबले को लाहौर में ही कराया जाएग। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में होना है।

चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित शेड्यूल

19 फरवरी- न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (करांची)

20 फरवरी- बांग्लादेश vs भारत (लाहौर)

21 फरवरी- अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (लाहौर)

23 फरवरी- न्यूजीलैंड vs भारत (लाहौर)

24 फरवरी- पाकिस्तान vs बांग्लादेश (रावलपिंडी)

25 फरवरी- अफगानिस्तान vs इंग्लैंड (लाहौर)

26 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका (रावलपिंडी)

27 फरवरी-  बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड (लाहौर)

28 फरवरी- अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया (रावलपिंडी)

1 मार्च- पाकिस्तान vs भारत (लाहौर)

2 मार्च- दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड (रावलपिंडी)

5 मार्च- पहला सेमीफाइनल (कराची)

6 मार्च- दूसरा सेमीफाइनल (रावलपिंडी)

9 मार्च- फाइनल (लाहौर)

यह भी पढ़ें: राहुल-पंत-रसेल और अय्यर की IPL 2025 के ऑक्शन में लगेगी बोली, इस खिलाड़ी के लिए सभी टीमें 40 करोड़ तक देने को तैयार