ICC चेयरमैन का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, अब जय शाह उठा रहे ये बड़ा कदम 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy): पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो सकती है। हालांकि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान नहीं की है।

जबकि इस बीच इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्योंकि, आईसीसी के चीफ एक्सक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर बड़ा बयान दिया है और उनका मानना है कि, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा। हालांकि, अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) इस बयान पर बड़ा एक्शन ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah ले सकते हैं बड़ा ऐलान!

ICC चेयरमैन का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, अब जय शाह उठा रहे ये बड़ा कदम 2

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब आईसीसी के चीफ एक्सक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस के बयान पर बड़ा एक्शन ले सकते हैं। आईसीसी के चीफ एक्सक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि, “फिलहाल, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है और हमारी इसे वहां से स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। हम समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिलहाल हम उन्हीं योजनाओं पर कायम हैं।”

लेकिन बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है। जिसके चलते अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी या नहीं इस पर जय शाह बड़ा एक्शन ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत नहीं जा सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर हमेशा ही मसला रहा है। जिसके चलते अब अगर पाकिस्तान की मेजबानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाता है। तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर सकती है।

क्योंकि, बीसीसीआई चाहती है कि, चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में नहीं बल्कि हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाए। जबकि इसके अलावा बीसीसीआई का मानना है कि, अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर नहीं आयोजन होता है तो भारत के सभी मैच किसी और देश में कराए जाए।

जल्द लिया जा सकता है फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत फरवरी में होनी है। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। अगर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाता है और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो टीम इंडिया की जगह श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए क्वालीफाई हो जाएगी।

Also Read: पत्नी नहीं देवी कहिये, 37 साल के दिग्गज क्रिकेटर के लिए सावित्री बनी उसकी बीवी, किडनी डोनेट कर बचाई जान