Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मोहम्मद शमी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में हार्दिक पांड्या की जगह ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम में शामिल

Hardik Pandya
मोहम्मद शमी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में हार्दिक पांड्या की जगह ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम में शामिल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार पांच मैच जीत कर टूर्नामेंट में अजय रहने वाली भारतीय टीम के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले से भी नजर नहीं आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या का अगले दो विश्व कप मैचों में खेलने की संभावना कम है. भारतीय टीम 29 अक्टूबर को लखनऊ में गत चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी, जबकि 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलगी. ऐसे में हार्दिक की जगह टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी, इसपर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

हार्दिक पांड्या अगले दो मैचों से हुए बाहर!

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लिटन दास का कैच पकड़ने के दौरान वह पिच पर स्लिप हो गए थे और उनका बांया पैर मुड़ गया था. जिस कारण वह सही से चल भी नहीं पा रहे थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद उनका बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में इलाज कराया गया और अब उनकी स्थिती ठीक हैं. लेकिन, बीसीसीआई इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.टीम इंडिया अपने सभी पांच मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है और सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में बोर्ड नॉकआउट मुकाबलों से पहले हार्दिक को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

सुत्रों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले में मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी चोट गंभीर नहीं है, पर एहतियातन उन्हें इस मैच से आराम दिया जा सकता है. ऐसे में 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड मैच में हार्दिक के खेलने की संभावना कम ही दिख रही है. जबकि 2 नवंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच में  भी वह नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाले मुकाबले में खेलने की उम्मीद है.

हार्दिक पांड्या की जगह ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या के गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. जिसमें सूर्यकुमार 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि शमी ने 5 अहम विकेट चटकाए थे. हालांकि, लखनऊ की सतह पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की होने की संभावना है. अश्विन के 8वें नंबर पर आने से बल्लेबाजी भी मजबूत होगी. लखनऊ की धीमी पिच पर भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. ऐसे में अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ मैच के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI ने लगाई मुहर, बताया कितने मैच और नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, वर्ल्ड कप में वापसी की डेट आई सामने

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, हार्दिक पांड्या की वापसी, ये खिलाड़ी बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!