Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जियोस्टार से अलग होने की खबर को ICC ने बताया गलत, T20 World Cup की स्ट्रीमिंग को लेकर साफ की तस्वीर

जियोस्टार से अलग होने की खबर को ICC ने बताया गलत, T20 World Cup की स्ट्रीमिंग को लेकर साफ की तस्वीर

ICC and JioStar on Media Rights Agreement: भारत को क्रिकेट के लिहाज से सबसे बड़ा बाजार माना जाता है, क्योंकि यहां पर इस खेल के दीवानों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसी वजह से यहां हर एक मैच और टूर्नामेंट से बोर्ड और ब्रांड्स को काफी फायदा होता है। आईसीसी भी अपने टूर्नामेंट्स के लिए भारत को खास तौर पर केंद्रित करता है।

हालांकि, कुछ समय पहले बड़ी खबर आई थी कि ICC टूर्नामेंट्स के भारतीय मीडिया राइट रखने वाली जियो स्टार ने अपनी 3 बिलियन डॉलर की डील से पीछे हटने का फैसला किया है। इस खबर से आईसीसी चिंता में आ गया था, क्योंकि T20 World CUp 2026 से पहले उसके सामने नए ब्रॉडकास्टर्स को ढूंढने की चुनौती खड़ी हो गई थी लेकिन अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

ICC और जियोस्टार की डील नहीं होगी समाप्त

जियोस्टार से अलग होने की खबर को ICC ने बताया गलत, T20 World Cup की स्ट्रीमिंग को लेकर साफ की तस्वीर

भारत में ICC के मैचों का प्रसारण जियो स्टार करता है। अगर 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह डील टूट जाती तो बड़ी मुश्किल हो जाती लेकिन अब आईसीसी और जियो स्टार ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि इन दोनों के बीच 2027 तक हुआ करार जारी रहेगा।

एक मीडिया रिलीज के माध्यम से आईसीसी और जियोस्टार ने कहा,

“दोनों के बीच मौजूदा समझौता पूरी तरह से लागू है और जियोस्टार भारत में आईसीसी का आधिकारिक मीडिया अधिकार भागीदार बना हुआ है। जियोस्टार द्वारा समझौते से हटने की कोई भी बात गलत है।”

जियोस्टार पूरी करेगा अपनी सभी शर्तें

आईसीसी और जियोस्टार ने कहा,

“जियोस्टार अपने अनुबंध संबंधी दायित्वों का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दोनों संगठन आगामी आईसीसी आयोजनों, जिनमें ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है का बिना किसी रुकावट और विश्व स्तरीय कवरेज पूरे भारत में प्रशंसकों तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इन आयोजनों की तैयारियां योजना के अनुरूप चल रही हैं और दर्शकों, विज्ञापनदाताओं या उद्योग भागीदारों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आईसीसी और जियोस्टार, दीर्घकालिक व्यावसायिक साझेदार के रूप में, परिचालन, वाणिज्यिक और रणनीतिक मामलों पर नियमित रूप से संवाद बनाए रखते हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह साझेदारी खेल के विकास में क्या भूमिका निभा सकती है।”

इस तरह से साफ हो गया है कि आईसीसी के मैचों का प्रसारण भारतीय फैंस इंडिया में जियोस्टार पर देखना जारी रखेंगे। वहीं, अगले साल होने वाले मेंस और विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का भी लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग जियोस्टार पर ही होगा। ऐसे में आईसीसी के भी बड़ी राहत है कि अब उन्हें तत्काल में नए ब्रॉडकास्टर की खोज नहीं करनी पड़ेगी।

2026 मेंस T20 वर्ल्ड कप की बिक्री हुई शुरू

ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और इसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के साथ-साथ श्रीलंका के पास है। टिकट की बिक्री 11 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 6:45 बजे से शुरू हुई थी। ICC ने बताया कि पहले चरण के टिकट की कीमत भारत में 100 रुपये और श्रीलंका में 1000 रुपये होगी। ये टिकट tickets.cricketworldcup.com पर खरीदे जा सकते हैं। दूसरे चरण के टिकट की बिक्री को लेकर जल्द ही ऐलान होगा।

FAQs

भारत में 2027 तक ICC के मैचों का प्रसारण कौन करेगा?
जियोस्टार
जियोस्टार पर ICC का कौन सा अगला टूर्नामेंट आएगा?
2026 मेंस टी20 वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें: कब कहाँ और किस चैनल पर देखें मेंस बिग बैश लीग 2025-26, फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का इस तरह उठाए मजा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!