Team India: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। इंडियन टीम ने पहला और तीसरा वनडे मैच अपने नाम किया था। दूसरे वनडे मैच में इंडिया को काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और इस शर्मनाक हार के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को एक और झटका लग गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भारतीय टीम (Team India) पर भारी जुर्माना लगा दिया है।
आईसीसी ने लगाया Team India पर भारी जुर्माना

दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया था और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) सीमित समय सीमा के अंदर अपने ओवर कंप्लीट नहीं कर सकी थी, जिसके चलते आईसीसी ने इंडिया पर फाइन लगाया है। भारत पर रायपुर वनडे में धीमी ओवर-रेट के लिए मैच फीस का 10 परसेंट जुर्माना लगाया गया है।
केएल राहुल ने स्वीकार किया अपना जुर्म
बता दें कि रायपुर वनडे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया (Team India) सीमित समय सीमा के अंदर अपने ओवर खत्म नहीं कर सकी थी। इंडिया दो ओवर पीछे थी, जिस वजह से मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया है।
भारत पर खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार आरोप लगाया गया, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। मालूम हो कि अगर खिलाड़ी निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो उन पर हर ओवर के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। ऐसे में इंडिया को 2 ओवर पीछे होने की वजह से 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने अपराध को स्वीकार कर लिया है। इस वजह से आगे कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
यह भी पढ़ें: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया कंफर्म, बताया कौन होंगे टी20 वर्ल्ड कप तक अब भारत के ओपनर्स
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
बताते चलें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) हार गई थी। दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था और इस दौरान टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे। इंडिया के लिए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रमशः 102 और 105 रनों की पारी खेली थी। विरोधी टीम के लिए इस दौरान मार्को यानसन दो विकेट लेने में कामयाब हुए।
भारत के 359 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दी और इस टीम ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट से 362 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान एडेन मार्क्रम ने सबसे अधिक 110 रन बनाए। दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे मैथ्यू ब्रीत्ज़के, जिन्होंने 68 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम (Team India) के लिए इस दौरान अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे अधिक दो -दो विकेट लेने में कामयाब हुए।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का विनर कौन रहा?
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20I Prediction: कौन जीतेगा कटक टी20? पहली पारी में बनेगा कितना स्कोर, जानें सबकुछ