ICC insulted Indian players, know why not a single one was included in the 'ICC ODI Team of the Year'

आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर (ICC ODI Team of the Year): आईसीसी ने साल 2024 की वनडे क्रिकेट में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम जारी कर दी है. हालाँकि इस टीम में सबसे बड़ी हैरानी ये हैं कि इसमें क्रिकेट के बिग थ्री टीमों के खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिसमें इंडिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आती है.

आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर (ICC ODI Team of the Year) में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का कब्ज़ा है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्यों भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा अपमान किया गया कि उन्हें आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.

ज्यादा मैच और अच्छा प्रदर्शन न होने की वजह से नहीं मिला मौका

ICC ने किया भारतीय खिलाड़ियों का अपमान, जानें क्यों नहीं दी एक को भी 'आईसीसी वनडे ऑफ़ द ईयर' टीम में जगह 1

आपको बता दें, कि आईसीसी ने इस टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी है जिन्होंने साल भर वनडे क्रिकेट खेला है और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी किया है. इसलिए ये खिलाडी आईसीसी की साल की सर्वेश्रेष्ठ टीम में शामिल किये गए है. इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ियों को इसलिए जगह नहीं दी गयी है क्योंकि उन्होंने साल ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले है. टीम इंडिया ने साल 2024 में 3 वनडे मैच खेले है जिसमें भी वो 0-2 से सीरीज हार गए थे.

इस सीरीज में भारत के सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी है. इस सीरीज में रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन उनके भी इतने रन नहीं थे कि वो आईसीसी की साल की सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन में अपना नाम शामिल करा पाते है. उनसे अच्छा अन्य ओपनिंग बल्लेबाजों ने भी कर रखा था जिसकी वजह से रोहित को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.

श्रीलंका के खिलाड़ियों ने किया ICC ODI Team of the Year पर कब्ज़ा

इस टीम में पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब और अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग कर रहे है. जबकि नंबर 3 पर श्रीलंका के युवा बल्लेबाज पाथुम निसंका है. निसंका ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें जगह मिली है. वहीँ नंबर 4 और 5 पर श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल मेंडिस और चरित असालंका है. असालंका इस टीम के कप्तान भी है.

इस टीम में नंबर 6 पर वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड है. जबकि नंबर 7 पर अफ़ग़ानिस्तान के आलराउंडर अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई है. जबकि नंबर 8 पर श्रीलंका के आलराउंडर वनिंदू हसारंगा है. ये तीनों खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का भी विकल्प देंगे. जबकि दो तेज गेंदबाजों के रूप में पाकिस्तान के हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी है. वहीँ नंबर 11 पर अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर है.

आईसीसी 2024 वनडे प्लेइंग इलेवन-

सैम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज, पाथुम निसंका, कुशल मेंडिस, चरित असालंका, शेरफेन रदरफोर्ड, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, वनिंदू हसारंगा, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी, अल्लाह ग़ज़नफ़र.

Also Read: इंग्लैंड टी20 सीरीज के बीच शोक में डूबा क्रिकेट जगत, इस भारतीय खिलाड़ी के करीबी की जानवर ने कर डाली हत्या