Cricket Olympics: साल 1900 के बाद फाइनली ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है। 128 साल के बाद लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक (Los Angeles 2028 Olympics) में क्रिकेट का खेल होने वाला है और इस खेल में छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिन टीमों के नाम सामने आ गए हैं। तो आइए एक बार सभी टीमों पर नजर डाल लेते हैं।
12 जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट

बता दें कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 (Los Angeles 2028 Olympics) की शुरुआत 12 जुलाई से होगी और इस टूर्नामेंट में मेडल मैच 20 से 29 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले गैर फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी और यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
ये सभी टीमें कर रही हैं क्वालीफाई
जानकारी के मुताबिक ओलंपिक 2028 (LA 2028 Olympics) के लिए जो 6 टीमें क्वालीफाई कर रही हैं वो अलग-अलग रीजन से कर रही हैं। एशिया रीजन से इंडिया ने, ओसियाना रीजन से ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से इंग्लैंड और अफ्रीका से साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई किया है। वहीं अमेरिका ने होस्ट होने के नाते और अमेरिका रीजन से क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि छठी टीम का नाम अभी साफ़ नहीं हो सका है।
बता दें कि छठी टीम का फैसला ओलंपिक क्वालिफायर के ज़रिए होगा। क्वालिफायर का फॉर्मेट और डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के लिए कट-ऑफ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।
Cricket at LA28 Olympics – Qualification Update
The ICC board meeting has revealed that five teams will qualify directly for the Men’s and Women’s events at LA28 —one top-ranked side from each region.
Based on current ICC Men’s T20I Rankings, it would be:
– 🇮🇳 India (Asia)
-… pic.twitter.com/BxglytQwQv— Kamran Muzaffer (@krick3r) November 8, 2025
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. रणजी इतिहास का बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने मात्र 11 बॉल पर ही ठोक दी फिफ्टी
पाकिस्तान समेत कई टीमों ने नहीं किया है क्वालीफाई
बताते चलें कि पाकिस्तान समेत कई टीमों ने ओलंपिक 2028 (Los Angeles 2028 Olympics) के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। लेकिन अगर न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान और वेस्टइंडीज़ एक साथ एक टीम के तौर पर खेलते हैं, तो शायद LA28 ओलंपिक्स (LA 2028 Olympics) में पुरुषों के इवेंट में छठी जगह भर सकते हैं। ये सभी “ओलंपिक्स क्वालिफायर” टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं।
🚨CRICKET AT LA 2028 OLYMPICS – DATES, FORMAT & VENUE CONFIRMED🚨
Venue – Fairgrounds Cricket Stadium, Pomona.
Format – T20I | 6 Teams | 2 Groups of 3 | Each team will play 4 league matches (2 group + 2 cross-group).Progression:
🏅 Top 2 → Gold Medal Match
🥉 3rd & 4th →… pic.twitter.com/Lk7qJ4PihK— Salman. (@TsMeSalman) November 9, 2025
FAQs
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट किस फॉर्मट में होगा?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 6 फीट की हाइट रखने वाले 3 खिलाड़ी शामिल