Posted inक्रिकेट न्यूज़

पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों पर ICC अध्यक्ष जय शाह ने लिया कड़ा एक्शन, इस बदतमीजी के लिए ठोका जुर्माना

ICC President Jay Shah took strict action against 3 players of Pakistan, fined for this misbehavior

आईसीसी (ICC): पाकिस्तान की टीम अक्सर ख़राब वजहों के कारण ही चर्चा में बनी रहती है. एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बदतमीजी की वजह से बैन लगा दिया है. जय शाह फ़िलहाल आईसीसी (ICC) चेयरमैन है. वो इसी साल की शुरुआत में आईसीसी चेयरमैन बने थे उसके बाद से ही कई बड़े निर्णय आईसीसी के द्वारा लिए जा चुके है. अब इसमें एक और फैसला जोड़ा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि क्यों पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बैन किया गया है.

ICC ने शाहीन को दिया गया एक डिमेरिट पॉइंट

पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों पर ICC अध्यक्ष जय शाह ने लिया कड़ा एक्शन, इस बदतमीजी के लिए ठोका जुर्माना 1

दरअसल पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है, ताकि ये टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के पहले तैयारी कर सकें. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए करो या मरो वाले मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही थी. साउथ अफ्रीका को उनके कप्तान तेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रिट्ज़के अच्छी साझेदारी करके टीम को एक विशाल स्कोर तक ले जा रहे थे.

तभी 28वें ओवर में मैथ्यू ब्रिट्ज़के ने शाहीन की गेंद को डिफेंड किया और उनकी तरफ बल्ला दिखाया जिसके बाद पूरा मामला गरमा गया. उस ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू ब्रिट्ज़के ने सिंगल लिया लेकिन शाहीन ने जानबूझ कर उनके रास्ते में आने की कोशिश की जिसके कारण दोनों के कंधे भी आपसे में टकरा गए थे, उसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गरमा गर्मी भी हुई थी. जिसके बाद शाहीन के ऊपर एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है.

कोड ऑफ़ कंडक्ट में शकील और कामरान को भी मिला एक डिमेरिट पॉइंट


हालाँकि मामला यहीं नहीं रुका, कुछ समय केबाद तेम्बा बावुमा भी रनआउट हो गए जिसके बाद पाकिस्तानी सब खिलाड़ी कामरान ग़ुलाम और सऊद शकील ने काफी आक्रामक सेलिब्रेट किया और वो भी बावुमा के बिल्कुल पास जाकर किया था जिसकी वजह से उन दोनों पर भी मैच फीस का 10 प्रतिशत और 1-1 डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है. खिलाड़ियों को कोड ऑफ़ कंडक्ट की वजह से एक एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है.

पाकिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाये थे, जिसमें बावुमा, ब्रिट्ज़के और क्लासेन ने क्रमशः 82, 83, और 87 रन बनाये थे. पाकिस्तान की शुरुआत तो ठीक हुई थी लेकिन उसके आबाद उनके विकेट्स गिर गए लेकिन कप्तान मोहममद रिज़वान और उपकप्तान सलमान अली आघा ने शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6…. 25 चौके 15 छक्के, धोनी को गुरु मानाने वाले बल्लेबाज ने तोड़ डाला रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!