Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपी है. वहीं टीम इंडिया की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में से अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होते है तो उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव या मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को दुबई के फ्लाइट में टीम इंडिया के दल के साथ रवाना कर सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के चुने गए स्क्वॉड में है इंजरी की समस्या

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड को देखें तो उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वो इस समय बैक इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में बुमराह के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले फिट हो पाना लगभग नामुमकिन है लेकिन उसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना हुआ है.

हर्षित राणा की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट नहीं हो पाते है तो बोर्ड उनकी जगह पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकती है. हर्षित राणा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक वाइट बॉल फॉर्मेट में एक ही मुकाबला खेला है. जिसमें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे. ऐसे में बोर्ड बुमराह के चोटिल रहने पर हर्षित राणा की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वॉड में एंट्री कराने पर विचार कर सकती है.

अभिषेक शर्मा भी बन सकते है चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड का हिस्सा

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय जिस अंदाज में वाइट बॉल फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौजूद कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाता है तो बोर्ड उनकी जगह पर स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मौका देने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो अभिषेक शर्मा पहली बार किसी ICC इवेंट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 के सभी 10 विकेटकीपर के नाम आए सामने, धोनी-पंत समेत इन दिग्गजों के कंधो पर जिम्मेदारी