टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम ने साल 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम चैंपियन बनी थी। जिसके चलते अभी टीम इंडिया (Team India) टी20 फॉर्मेट की सबसे बेस्ट टीम मानी जा रही है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम 4 सीरीज जीत चुकी है।
जबकि भारतीय टीम को अब आने वाले समय में भी कई टी20 सीरीज खेलनी है। बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) को अब अफगानिस्तान के साथ भी टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Team India में शामिल हो सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को भी अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलु क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है। अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है। अफगानिस्तान के साथ टीम इंडिया को साल 2026 में टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज UAE में खेली जा सकती है।
ईशान और पृथ्वी की हो सकती है वापसी
अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिसमें ईशान किशन और पृथ्वी शॉ का नाम माना जा रहा है।
क्योंकि, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन ने भी घरेलु क्रिकेट में बेहरतीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ईशान किशन साल 2023 नवंबर से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। जबकि पृथ्वी शॉ भी साल 2021 से बाहर चल रहें हैं तो उन्हें टीम में वापसी का मौका दिया जा सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।
Disclaimer: अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह टीम लेखक के निजी सोच है और इस प्रकार टीम हो सकती है।