BCCI

BCCI: वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में दिग्गज ऑलराउंडर्स की बात करें तो उसमें बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या का नाम जरूर शामिल किया जाएगा. बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस समय वर्ल्ड क्रिकेट की कोई भी टीम अपनी प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहेगी.

इसी बीच हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले जिन्हे अगर बीसीसीआई (BCCI) नियमित तौर पर टीम इंडिया में मौका देती तो आज वो भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स से भी बड़ा ऑलराउंडर साबित हो सकता था.

Advertisment
Advertisment

वेंकटेश अय्यर को नहीं मिले टीम इंडिया में पर्याप्त मौका

BCCI

टीम इंडिया (Team India) के स्टार वेंकटेश अय्यर को साल 2021 में हुए न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. वेंकटेश अय्यर को एक आईपीएल (IPL) सीजन के आधार पर इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका तो मिला लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए पर्याप्त मौका नहीं दिया. जिस कारण से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आज तक टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए है.

वेंकटेश अय्यर के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार

वेंकटेश अय्यर ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले है. 2 वनडे मैचों में वेंकटेश अय्यर ने 24 रन बनाए है. वहीं टी20 क्रिकेट में खेले 9 मुकाबलो में वेंकटेश अय्यर ने 133 रन बनाने के साथ- साथ 5 विकेट भी झटके है. वेंकटेश अय्यर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में खेला था.

आईपीएल ऑक्शन 2025 में अच्छे दाम में बिक सकते है वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को आईपीएल 2022 के सीजन से पहले फ्रेंचाइजी से रिटेन किया था लेकिन अब आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है स्टार भारतीय ऑलराउंडर के तौर पर वेंकटेश अय्यर को ऑक्शन में अच्छा दाम मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: सरफराज के भाई को मौका, तो अर्जुन तेंदुलकर का भी डेब्यू, अफगानिस्तान टी20 सीरीज खेलेगी ये कच्ची 15 सदस्यीय टीम इंडिया