If both Rohit and Gill get injured in the Champions Trophy, then this player will be the captain, not Kohli or Hardik

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सौंपी गई है। लेकिन आइए जानते हैं कि अगर बीच टूर्नामेंट यह दोनों चोटिल हो जाते हैं, तो कप्तान पद की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है।

रोहित और शुभमन को मिली है बड़ी जिम्मेदारी

rohit sharma and shubman gill

बता दें कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की अगुवाई करते दिखाई देने वाले हैं। ज्ञात हो कि रोहित को कप्तान का पद सौंपा गया है। वहीं शुभमन को उपकप्तान बनाया गया है। यह पहली बार है जब ये दोनों किसी आईसीसी टूर्नामेंट में एक साथ कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं।

लेकिन सोचिए अगर बीच टूर्नामेंट यह दोनों ही चोटिल हो जाते हैं तो कप्तान पद की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है। अगर आप विराट कोहली या हार्दिक पांड्या का नाम सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं। चूंकि इस सिचुएशन में कप्तानी की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को मिल सकती है।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

बता दें कि अगर ख़ुदा-न-ख़्वास्ता बीच टूर्नामेंट रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों चोटिल हो जाते हैं तो इस दौरान कप्तान पद की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। चूंकि वह मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के फेवरेट होने के साथ ही साथ इन दिनों गजब के फॉर्म में हैं। इस दौरान उपकप्तान का पद ऋषभ पंत को मिल सकता है।

हालांकि ऐसा कुछ न ही हो तो अच्छा है वरना एक खिलाड़ी के भी चोटिल होने पर टीम का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ जाएगा। इसका उदाहरण 2023 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला था, जब हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था।

कुछ ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें:  रोहित(कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, करुण नायर…. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने वाली नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का खुलासा!