If Bumrah is out of Champions Trophy 2025, not Siraj-Harshit, this unsold all-rounder will be included in the team.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में कुछ समय है लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर आईपीएल में अनसोल्ड हुए इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन को सभी को हैरान करके रख दिया है जिसकी वजह से अब चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की जगह पर इस खिलाड़ी का जाना पक्का हो सकता है.

Champions Trophy 2025 से बाहर हो सकते हैं बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए बुमराह, तो सिराज-हर्षित नहीं, ये अनसोल्ड ऑलराउंडर की टीम में हो जाएगी एंट्री 1

आपको बता दें, कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. पहले तो वो फील्ड छोड़कर स्कैन्स कराने गए थे जिसके बाद ख़बरें आ रही थी कि वो अगले दिन गेंदबाजी करते हुए दिख सकते है लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की जो टीम इंडिया की जीत और हार का अंतर बनी थी.

हालाँकि उसके बाद से अभी तक उनकी इंजरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन मीडिया ख़बरों की मानें, तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना लगभग असंभव सा है. उन्हें टीम में रखा जरूर गया है लेकिन उनके खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरक़रार है.

शार्दुल को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया 12 फरवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है और वो चोटिल बुमराह की जगह पर टीम इंडिया के आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका दिया जा सकता है. शार्दुल को इस बार के मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन उसके बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ऐसी तबाही मचा रखी है कि वो किसी भी स्थिति से अपनी टीम की वापसी करा दे रहे है.

यहीं नहीं वो गेंद और बल्ले दोनों के साथ बराबर का कंट्रीब्यूशन दे रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है. शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने लिए टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए है.

शानदार हैं शार्दुल का रणजी में प्रदर्शन

उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के के दूसरे फेज में अभी तक 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 5 पारियों में 55 की औसत से 275 रन बनाये है जबकि गेंदबाजी में उन्होंने अभी तक 5 पारियों में 16 विकेट लिए है जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका मिल सकता है और वो पहले भी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे तो उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में दबाव कैसे झेलते है उसका अंदाजा भी है.

Also Read: रोहित शर्मा युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये बल्लेबाज, हिटमैन की वजह से अभी तक नहीं हुआ टीम इंडिया में डेब्यू