चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें 19 फरवरी से खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर है। क्योंकि, वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के चलते अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। वरना टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से हार मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं कि, वह कौन से 3 बड़े कारण हैं जो की गौतम गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ले लेना चाहिए।
ये तीन फैसले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ले लेना चाहिए!
केकेआर के खिलाड़ियों को ज्यादा मौका?
हेड कोच गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। गंभीर जबसे टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के कई खिलाड़ियों को मौका मिल चुका है। जिसके चलते गंभीर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हर्षित राणा को मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते अब गंभीर को अपनी पुरानी टीम केकेआर से फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं देना होगा।
दिग्गज खिलाड़ियों को दे बराबर का दर्जा!
अभी भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जो की बेहद ही खराब फॉर्म से चल रहे हैं। लेकिन दिग्गज खिलाड़ी होने के चलते हेड कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों पर एक्शन नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि, गौतम गंभीर को यह चलन ड्रेसिंग रूम से खत्म करना होगा और सभी खिलाड़ियों को एक बरारबर रखना होगा। दिग्गज खिलाड़ियों के खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया अब लगातार 2 टेस्ट सीरीज हार चुकी है।
प्लेइंग 11 में देना होगा प्रॉपर खिलाड़ी को मौका
हेड कोच पिछले कुछ सीरीज में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देते हुए नजर आए हैं। लेकिन अब टीम इंडिया को प्रॉपर खिलाड़ियों पर भरोशा रखना होगा। जैसे ही प्लेइंग 11 में मुख्य गेंदबाज और मुख्य बल्लेबाज को मौका देना होगा। जबकि प्लेइंग 11 में महज 1 या 2 ऑलराउंडर खिलाडियों को मौका देना होगा। जिससे टीम को संतुलन मिले और टीम बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर सके।