Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और अब इस सीरीज का अगला मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए जीतना काफी ज्यादा अहम है। चूंकि अगर इंडिया सीरीज हार जाएगी तो उसका WTC 2027 फाइनल खेल पाना इंपॉसिबल सा हो जाएगा।
हालांकि कुछ चीजों का ध्यान देकर टीम इंडिया मैच का नतीजा बदल सकती है। यानी की अगर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले मैच की गलतियों को न दोहराएं तो दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया जीत दर्ज कर सकती है।
Gautam Gambhir को सुधारनी होगी ये गलतियां

सही पिच बनवाना
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण खराब पिच थी। फर्स्ट टेस्ट की पिच इतनी ज्यादा खराब थी कि वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमों के आमने-सामने होने के बावजूद मैच सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उन्हें इसी तरह की पिच चाहिए थी।
ऐसे में अगर वह अपनी गलती को सुधार कर एक दूसरे मैच के लिए नॉर्मल पिच बनवाएं, जिस पर बल्लेबाज गेंदबाज दोनों के लिए मदद मौजूद हो तो हमें एक अच्छा मुकाबला भी देखने मिल सकता है। साथ ही साथ इंडिया इस मैच में जीत भी दर्ज कर सकती है।
GAMBHIR ON PRESS CONFERENCE;
“First of all there were no demons in the wicket. This wasn’t an unplayable wicket Temba Bavuma also made runs, Axar also made runs, Washi also scored. The point is if we always talk about the wicket which you call a turning track, if you see the… pic.twitter.com/kltdqHI94g
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2025
प्रॉपर बल्लेबाज खिलाना
पहले टेस्ट मैच के दौरान गौतम गंभीर ने स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को मौका न देकर ऑलराउंडर पर अधिक भरोसा दिखाया था। उन्होंने नंबर तीन पर वाशिंगटन सुन्दर और 6 पर ध्रुव जुरेल को भेजा था। इसके अलावा प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल भी दिखाई दे रहे थे। वैसे तो इन सभी खिलाड़ियों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। लेकिन एक प्रॉपर बैटर खिलाने से प्लेइंग 11 में और अधिक मजबूती आ सकती है और इंडिया मैच जीत सकती है।
मैदान पर अच्छे फैसले लेना
मैदान पर फैसले लेने का काम वैसे तो कप्तान का होता है। लेकिन लास्ट कुछ समय से इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान पपेट की तरह बर्ताव कर रहे हैं। यानी वो बस हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इशारों पर नाच रहे हैं। ऐसे में अगर गंभीर सही बोलिंग चेंज, फील्ड प्लेसमेंट और बैटिंग क्रम का अच्छे से ध्यान रखें तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता है।