CSK: आईपीएल 2025, 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी खराब रहा है। ये उनके इतिहास का सबसे खराब सीजन रहा है। इस बार चेन्नई की टीम 11 मैचों के बाद नंबर 10 पर बनी हुई है।
चेन्नई को टीम इस सीजन की शुरुआत अपने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी लेकिन अब वो ट्रांजिशन की तरफ देख रही है और अब वो लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है। इस बार चेन्नई की खराब प्रदर्शन का
जिम्मा विदेशी खिलाड़ियों को भी जाता है, जिन्होंने पूरे सीजन निराश किया है।
साल 2026 में अगर चेन्नई को फिर से चैंपियन बनना है तो उन्हें अपनी टीम में बदलाव करने की जरूरत है और इसके लिए उन्हें सबसे पहले विदेशी खिलाड़ियों को खरीदना है जो कि अपने दम पर मैच जीता सकें।
IPL 2026 में इन खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी CSK

कैमरन ग्रीन– ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अगले साल के ऑक्शन में अपना नाम डाल सकते है। ग्रीन इस साल चोटिल थे जिसके चलते उन्होंने मेगा ऑक्शन में रजिस्टर नहीं किया था। ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जो कि तीनों फॉर्मेट खेलते है और वो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते है।
वो इसके पहले ही आईपीएल में अपनी काबिलियत को साबित कर चुके है। वो लोवर ऑर्डर में मैच फिनिश करने की क्षमता रखते है और इस बार चेन्नई की टीम बीच के ओवरों और मैच फिनिश करने में सफल नहीं हुई थी इसलिए वो ग्रीन को टीम में ले सकते है।
ग्लेन मैक्सवेल– ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल सीजन में चोट के चलते बाहर हो गए है लेकिन इसके पहले उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे क्योंकि वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे। इसलिए पंजाब की टीम उनको इस सीजन के बाद रिलीज कर सकती है।
चेन्नई को टीम को अगले सीजन मैक्सवेल को टीम में लेना का प्रयास करना चाहिए क्योंकि वो स्पिन गेंदबाजी के अच्छे बल्लेबाज है और चेपॉक में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। मैक्सवेल न सिर बल्लेबाजी में बल्कि कुछ ओवर गेंदबाजी में भी कर सकते है।
बेन स्टॉक्स– इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बैन स्टोक्स भी इस साल चोट के चलते मेगा ऑक्शन में रजिस्टर नहीं किया था। लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हो गए है और उन्होंने अगले साल आईपीएल में खेलने की इच्छा भी जताई है।
बेन स्टोक्स इसके पहले भी चेन्नई की टीम किए खेल चुके है और वो क्या कर सकते है इसको किसी को बताने की जरूरत नहीं है। स्टोक्स अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते है और वो मध्यक्रम में चेन्नई की सभी मुसीबतों को खत्म कर सकते है।
Also Read: SRH vs DC Match Preview in Hindi: एक बार फिर हारने को तैयार हैं ये टीम, जानें मौसम, पिच, प्लेइंग इलेवन से जुड़ी जानकरी