Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अगर ये 3 गलतियां ना करती Delhi Capitals, तो Gujarat के खिलाफ मिलती शानदार जीत

If Delhi Capitals had not made these 3 mistakes, they would have got a great win against Gujarat

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात में जीत लिया है। गुजरात की यह इस सीजन की पांचवीं जीत है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक और हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आज के इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को किन कारणों की वजह से हार का सामना करना पड़ा।

Delhi Capitals को मिली एक और हार

Delhi Capitals

बता दें कि आज के इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी। इस दौरान इस टीम की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 39 रन बनाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा चार विकेट लेने में कामयाब रहे।

रन चेस के दौरान गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इस टीम के कप्तान शुभमन महज 7 के निजी स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन उसके बाद बाकि के बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 204-3 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान जोस बटलर ने सबसे अधिक 97 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए सिर्फ कुलदीप यादव एक विकेट ले सके।

इन कारणों की वजह से मिली दिल्ली को हार

बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

बता दें कि आज की यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा मददगार थी। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बल्लेबाजों ने उस तरह का प्रदर्शन नहीं दिखाया। इस टीम के सभी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने मिडिल ऑर्डर में 32 गेंद में 39 रन बनाए। उनके यह पारी काफी स्लो रही, जिस वजह से टीम पर इंपैक्ट पड़ा।

गेंदबाजों का फ्लॉप होना

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हार का एक दूसरा सबसे बड़ा कारण इस टीम के गेंदबाजों का फ्लॉप होना रहा। इस टीम के कोई भी गेंदबाज किफायती नहीं रहे। कुलदीप यादव महज एक विकेट ले सके। उनके अलावा बाकि के पांच गेंदबाजों ने एक भी सफलता हासिल नहीं की और लगभग सभी ने 10 की इकोनॉमी और कुछ नहीं तो 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्चे।

बटलर का महत्वपूर्ण कैच ड्रॉप

आज के इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हार के सबसे बड़े विलन जोस बटलर रहे, जिन्होंने दमदार शतक जड़ा। उनके 97 रन की पारी के बदौलत यह टीम यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब नहीं रह सकी। दरअसल, इस टीम ने काफी खराब फील्डिंग की। इस टीम ने जोस बटलर एक कैच भी ड्रॉप किया था जब वह 70s के आस पास थे और इस वजह से टीम को काफी नुकसान हुआ। अगर वह आउट होते तो यह टीम गुजरात पर प्रेसर बना सकती थी। इसके बाद उसका जीतना काफी हद तक संभव रहता।

यह भी पढ़ें: ‘RCB के बस का नहीं हैं….’ भारत के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कोहली की टीम का उड़ाया मजाक, टूर्नामेंट ना जीतने की दी बद्दुआ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!