दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था और इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है।
मुंबई की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। इस वजह से इस टीम के कप्तान काफी खुश हैं। वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में दिल्ली की हार के कारण क्या क्या रहे।
Delhi Capitals को मिली पहली हार
बता दें कि आज के इस मैच में अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए उतना सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 205 रन बना दिए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। वहीं विप्राज निगम और कुलदीप यादव दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन शुरुआत की।
लेकिन यह टीम सिर्फ 193 रनों पर ऑल आउट हो गई और इसके साथ ही मुंबई ने 12 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की ओर से करुण नायर ने सबसे अधिक 89 रन बनाए। वहीं मुंबई के लिए कर्ण शर्मा 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।
इन कारणों की वजह से हारी दिल्ली की टीम
खराब फील्डिंग
आज के इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब फील्डिंग रही। दिल्ली ने फील्डिंग के दौरान कई आसान कैच छोड़े और कई सिंगल्स को डबल और ट्रिपल में तब्दील कर दिया, जिसके बदौलत मुंबई की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।
ताश के पत्तों के तरह ढ़ई ये टीम
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हार का एक दूसरा सबसे बड़ा कारण इस टीम के बल्लेबाजों का ताश की तरह ढहना रहा है। इस टीम ने काफी दमदार शुरुआत की और काफी समय तक ऐसा लग रहा था यही टीम जीतेगी। लेकिन इसके बाद यह टीम लगातार एक के बाद एक विकेट खोते रही और 191 रन पर ऑल आउट हो गई। इस टीम ने अपना दूसरा विकेट 10.2 ओवर में 119-2 के स्कोर पर गंवाया था।
आशुतोष शर्मा का रन आउट
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की हार का एक सबसे बड़ा कारण आशुतोष शर्मा का रन आउट होना रहा। आशुतोष शर्मा 18.4 ओवर में रन आउट हो गए। उनके रन आउट होने की वजह से टीम पर प्रेशर बन गया और उसके बाद यह टीम लगातार दो विकेट गंवा बैठी और ऑल आउट हो गई। मालूम हो कि अगर आशुतोष रन आउट नहीं होते, तो वह मैच खत्म कर सकते थे।