IPL 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के दरमियान चेन्नई के चिदंबरम मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने सधी हुई गेंदबाजी की और मुंबई का कोई भी बल्लेबाज चेन्नई के सामने टिक नहीं पाया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच को अपनी टीम के नाम कर दिया।
मुंबई इंडियंस ने बनाए 155 रन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस के दरमियान चेन्नई के चिदंबरम मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 155 रन बनाए। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली और इनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने 28 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से लेग स्पिनर नूर अहमद ने 4 तो वहीं लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए हैं।
CSK ने किया शानदार पलटवार
चेन्नई और मुंबई के दरमियान चेन्नई के चिदंबरम मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने खराब शुरुआत की। रचिन रवींद्र ने शुरुआत में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की आतिशी अर्धशतकीय पारी ने मैच के रिजल्ट को तय कर दिया था। त्रिपाठी ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेदों में 53 रन बनाए। इनके अलावा रचिन रवींद्र ने 45 गेदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई ने इस मैच को 158 रन बनाते हुए 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
एमएस धोनी की वजह से मिली CSK को जीत
पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी ने भले ही टीम की कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन इसके बावजूद भी सभी खिलाड़ी इनकी बातों को मानते हैं। इस मैच में भी इन्होंने मैनेजमेंट को 3 स्पिनर्स शामिल करने की सलाह दी और ये फैसला बेहद ही शानदार साबित हुआ और इसके साथ ही इन्होंने टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आक्रमक रुख अपनाने को कहा था। ऋतुराज की आक्रमक पारी की बदौलत ही टीम को जीत मिल पाई है।
इसे भी पढ़ें – ‘संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे …..’ CSK के खिलाफ जीरो पर आउट हुए हिटमैन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई खूब लताड़