WTC FINAL: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जा रहा है. ब्रिस्बेन के मैदान पर जारी टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण धूल गया और पहले दिन क्रिकेट समर्थकों को केवल 13 ओवर का खेल देखने को मिला.
इसी बीच मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिस्बेन टेस्ट मैच बारिश के भेंट चढ़ सकता है. जिसके बाद अब मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि लॉर्ड्स के मैदान पर यह दोनों टीमें आपस में फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकती है.
बारिश के भेंट चढ़ सकता है गाबा टेस्ट
ब्रिस्बेन के गाबा टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के चलते कॉल ऑफ़ हो गया है. जिसके बाद अब आप भारतीय क्रिकेट समर्थक है और आप ब्रिस्बेन के अगले 4 दिन के मौसम के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए यह खबर बुरी साबित हो सकती है क्योंकि ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच के दौरान बारिश की आशंका काफी अधिक है और इस टेस्ट मैच का रिजल्ट आना काफी मुश्किल ही नजर आ रहा है.
ड्रॉ होने पर ऐसा हो सकता है इंडिया के लिए WTC FINAL में पहुंचने का समीकरण
गाबा के मैदान पर जारी टेस्ट मैच अगर ड्रॉ हो जाता है तो टीम इंडिया (Team India) को अपने इस साइकिल में बचे हुए 2 टेस्ट मैचों में जीतना अनिवार्य हो जाएगा. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाने में कामयाब रहती है तो ही टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में WTC FINAL के लिए क्वालीफाई कर पाएगी.
लॉर्ड्स के मैदान पर इन दो टीमों के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला
अगर टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अगले 2 टेस्ट मैच जीतने में असफल रहती है तो 11 से 15 जून के बीच में लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. फाइनल मुकाबले के लिए अगर साउथ अफ्रीका क्वालीफाई करती है तो यह उनके लिए पहला मौका होगा जब अफ्रीका की टीम WTC FINAL खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी.