Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में अभी तक भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला मैच जीत सकती है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिलने की वजह से एक भारतीय खिलाड़ी काफी नाखुश है। खबरों के अनुसार अगर उसे बाकि के बचे 4 मैचों में भी मौका नहीं दिया गया तो वह संन्यास का ऐलान कर देगा।
यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान
दरअसल, जिस खिलाड़ी के संन्यास की ख़बरें सामने आ रही हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) हैं। आर अश्विन को लेकर आई खबर के अनुसार पर्थ टेस्ट में मौका नहीं मिलने की वजह से वह टीम मैनेजमेन्ट से काफी नाखुश हैं और उन्होंने संन्यास का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर उन्हें बाकि के बचे मैचों में मौका नहीं मिलेगा तो वह संन्यास ले सकते हैं।
टीम मैनेजमेन्ट ने नाराज हैं आर अश्विन!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पर्थ टेस्ट में मौका नहीं मिलने की वजह से आर अश्विन काफी नाराज हैं और अब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर उन्होंने ये बात नहीं कही है। लेकिन साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान जब उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था तब भी वह काफी बड़े-बड़े बयान देते दिखाई दिए थे। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह मौका नहीं मिलने की वजह से संन्यास ले सकते हैं।
कुछ ऐसा रहा है आर अश्विन का करियर
38 वर्षीय आर अश्विन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 286 मैच खेले हैं। इस दौरान 378 पारियों में उन्होंने 764 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका एक पारी में बेस्ट बोलिंग फिगर 59 रन देकर 7 विकेट रहा है। उन्होंने टेस्ट में 536, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस को लगा बड़ा झटका, एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हुए 3 स्टार खिलाड़ी, चारों टेस्ट खेलना संदिग्ध