Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अगर गौतम गंभीर ने दे दिया हेड कोच पद से इस्तीफा, तो इन 3 दिग्गजों में से किसे एक को मिलेगी जिम्मेदारी

If Gautam Gambhir resigns as head coach, which one of these three veterans will be given the responsibility?

हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बीते कई दिनों से फैंस के निशाने पर हैं, जब से उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में हार मिली है। फैंस उन्हें इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। सिर्फ टेस्ट हार की वजह से नहीं बल्कि उनके एटीट्यूड की वजह से भी फैंस उन्हें टीम से बाहर निकाल दिए जाने की मांग उठा रहे हैं और अगर वह इस्तीफा दे देते हैं। तो आइए जानते हैं कि इंडिया का अगला हेड कोच कौन बन सकता है।

इन तीनों में से कोई एक बन सकता है हेड कोच

Team India Head Coach
Team India Head Coach

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)

वीवीएस लक्ष्मण भारत की जूनियर क्रिकेट टीम के साथ काफी लंबे अरसे तक जुड़े रहे। उन्होंने एमसीए जो कि अब बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस है, वहां पर खिलाड़ियों के साथ काफी काम किया। वह उनको अच्छे से समझते हैं और वह एक लीजेंड हैं। उनके पास अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में अगर तत्कालीन प्रभाव से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच पद से इस्तीफा दे देते हैं तो बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण की तरफ रुख कर सकती है।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भी कई बड़े कारनामे किए हैं। उन्होंने इंडिया को एशिया कप जिताने के बाद 2023 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि वो यही नहीं रुके उन्होंने इसके बाद इंडियन क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन भी बनाया। उनका ओवरआल रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और इस समय वह किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े नहीं है। ऐसे में उन्हें फिर से कोच बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं दिया था भाव, 2026 की नीलामी में मारेंगे लंबा हाथ

रवि शास्त्री (Ravi Shastri)

रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम से उन कोचों में से हैं, जिन्होंने टीम को आत्मविश्वास की परिभाषा सिखाई। उन्होंने टीम को पिच के बिहाल्फ पर नहीं अपने क्वालिटी के बिहाल्फ पर खेलना सिखाया। उन्होंने सिखाया कि हम कहीं भी किसी भी परिस्थिति से मैच जीत सकते हैं, हमें बस निडर होकर खेलना है।

उनकी कोचिंग और विराट की कप्तानी में इंडियन टेस्ट टीम ने वर्ल्ड स्तर पर अपना डोमिनेंस दिखाया। सालों तक इंडिया टेस्ट में नंबर 1 रही। ऐसे में अगर वह फिर से इंडियन टीम के कोच बनते हैं, तो हमारा दबदबा फिर से टॉप पर हो सकता है।

नोट: अभी तक हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और न ही अभी उनके पद से इस्तीफा देने की कोई बात सामने आई है। लेकिन अगर वह इस्तीफा दे देते हैं तो बीसीसीआई टेंपरेरी तौर पर इन तीनों में से किसी एक को कंसीडर कर सकती है।

FAQs

भारतीय टीम का मौजूदा हेड कोच कौन है?

भारतीय टीम का मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर हैं।

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: दूसरे दिन टेस्ट में वनडे वाली पारी खेल ऑस्ट्रेलिया ने किया कमबैक, बना ली इतने रनों की लीड

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!