Asia Cup 2025: रोहित शर्मा के कप्तान पद से हटने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टी20 टीम को लीड कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार सीरीज जीत रही है और अब उनका अगला लक्ष्य एशिया कप जीतना रहने वाला है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) उनके कप्तानी करियर का पहला टूर्नामेंट होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में उनकी अगवाई में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। जबकि उनके 3 चहेतों को बाहर होना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।
गिल, यशस्वी और बुमराह की हो सकती है वापसी
बता दें कि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह तीनों भारत के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं और इन तीनों का फोकस बीते कुछ समय से सिर्फ टेस्ट मैचेज पर था। इस वजह से यह टी20 मैचेस खेलते दिखाई नहीं दे रहे थे। मगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इन सभी को मौका मिल सकता है। हालांकि इस दौरान मौजूदा टी20 स्क्वॉड के कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को होना पड़ सकता है बाहर
मौजूदा टी20 स्क्वॉड के जिन तीन खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ सकता है उनमें सबसे पहले नाम संजू सैमसन का है। चूंकि उन्होंने हाल ही में हुए इंग्लैंड सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया था। इसके अलावा तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुन्दर भी टीम से बाहर हो सकते हैं। लेकिन अभी जब टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं होता कुछ नहीं कहा जा सकता।
बताते चलें कि एशिया कप के 17वें संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का अयोजन इसी साल अक्टूबर के महीने में होने जा रहा है और इस बार का यह एशिया कप भारत में आयोजित होने वाला है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और रियान पराग।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए CSK की प्लेइंग 11 लगभग तैयार! वंश बेदी (कीपर), गायकवाड़ (कप्तान), कॉनवे, हुड्डा, सैम करन …