गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत का हाल ही में श्रीलंका का दौरा समाप्त हुआ है और इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में जीत हासिल की, जबकि वनडे श्रृंखला में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब अगर बांग्लादेश के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में भारत को हार मिलती है, तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बर्खास्त किया जा सकता है.
गौतम ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाली है और उनका पहला असाइनमेंट श्रीलंका का दौरा था, जहाँ पर उन्हें वनडे श्रृंखला में हार का समाना करना पड़ा. ऐसे में अगर गंभीर को बर्खास्त किया जाता है, तो उनके स्थान पर किसी अन्य दिग्गज को कोच बनाया जा सकता है.
Gautam Gambhir हो सकते हैं बर्खास्त
दरअसल, आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह से भारत को हार का सामना करना पड़ा, वो स्वीकार करने के लायक नहीं था.
टीम इंडिया इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई और अगर भारत में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला में भी टीम का हाल यही रहता है तो गंभीर को कोचिंग पद से बर्खास्त किया जा सकता है. हालाँकि, इसकी सम्भावना न के बराबर है.
वनडे सीरीज में भारत को मिली शर्मनाक हार
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस श्रृंखला में भारत की बल्लेबाजी फिसड्डी साबित हुई और विराट कोहली से लेकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका.
कप्तान रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने इस सीरीज में रन बनाये और उनके अलावा कोई भी दूसरा खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. इसी वजह से टीम इंडिया को इस सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
ये दिग्गज बन सकता है टीम इंडिया का हेड कोच
बात दें कि अगर गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया के कोचिंग पद से बर्खास्त किया जाता है, तो उनके स्थान पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एयर नेशनल क्रिकेट एकेडेमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
लक्षमण ने पहले भी राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कोचिंग की है और ऐसे में उन्हें ही भारत का अगला कोच बनाया जा सकता है.