INDIA: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच में ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा. ब्रिस्बेन के मैदान पर हुए आखिरी टेस्ट मैच में जीत अर्जित करके टीम इंडिया ने साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत अर्जित की थी.
इस बार अगर टीम इंडिया (Team India) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर बढ़त बनानी है या फिर WTC FINAL में पहुंचने के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसके लिए टीम इंडिया को ब्रिस्बेन के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में जीतना अनिवार्य होगा. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि ब्रिस्बेन के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में अगर यह भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप साबित होता है तो यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते हुए नजर आ सकता है.
ब्रिस्बेन में हार के बाद रवि अश्विन कर सकते है बड़ा फैसला
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में हुआ एडिलेड टेस्ट मैच बेहद ही खराब साबित हुआ. रवि अश्विन न तो गेंद से और न ही बल्ले से टीम इंडिया के लिए योग्यदान कर पाने में नाकाम रहे.
ऐसे में यह माना जा रहा हैं कि अगर ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खेलने का मौका मिलता है और वो टीम के लिए एक बार फिर किसी भी तरह से योग्यदान दे पाने में नाकाम होते है और टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर सकते है.
रवि अश्विन भी पिछले कुछ मुकाबले में रहे है फ्लॉप
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बात करें तो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने के बाद से अब तक अश्विन ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट मैच खेले है. इन 4 टेस्ट मैचों में अश्विन गेंदबाजी कराते दौरान भी काफी महंगे साबित हुए है वहीं विकेटों के मामले में भी अश्विन ने इस दौरान 10 विकेट ही झटके है. साथ ही साथ अश्विन इस दौरान बल्ले से भी किसी भी तरह से योग्यदान कर पाने में नाकाम रहे है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि रवि अश्विन संन्यास लेने का फैसला कर सकते है.
इन कारणों के चलते अश्विन कर सकते है संन्यास का ऐलान
रवि अश्विन (R. Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अब तक 106 टेस्ट मैच खेले है. इस समय रविचंद्रन अश्विन की उम्र अब 38 वर्ष हो गई है और अब टीम मैनेजमेंट अश्विन से पहले विदेशी दौरे पर वाशिंगटन सुंदर को खिलाते हुए नजर आ रही है. ऐसे में अश्विन अपने शानदार इंटरनेशनल करियर इस कारण से भी पूर्ण विराम लगाने का फैसला कर सकते है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए पनौती बन गया हैं ये खिलाड़ी, जब-जब इलेवन में खेल रहा तब-तब इंडिया को मिल रही हार