गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को मिली हार के बाद अब सीनियर खिलाडियों के साथ साथ टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के ऊपर भी तलवार लटक रही है. जिसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले हेड कोच सहित सीनियर खिलाडियों पर अल्टीमेटम जारी किया है. बीसीसीआई ने गंभीर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले भी चेतावनी दी है.
गंभीर की कोचिंग पर बीसीसीआई चिंतित
दरअसल मीडिया ख़बरों की मानें, तो गौतम गंभीर (Gautam Gmabhir) की बतौर हेड कोच परफॉरमेंस को लेकर बीसीसीआई काफी चिंतित है. उनकी कोचिंग में मिली श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद उसकी समीक्षा की जाएगी. यहीं नहीं गंभीर के ऊपर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले काफी ज्यादा दबाव है. अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ता है तो बीसीसीआई उन के भविष्य को लेकर फैसला ले सकती है.
बतौर कोच गंभीर की ख़राब शुरुआत
आपको बता दें, कि टीम इंडिया को 27 सालों के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था, जबकि पहला मैच टाई रह था. वहीँ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का तो और बुरा हाल हुआ, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ़ किया था. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास में तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी है.
टी 20 वर्ल्ड कप के बाद बने थे कोच
आपको बता दें, कि गंभीर को इसी साल राहुल द्रविड़ के कार्यकाल ख़त्म होने के बाद कोच बनाया गया था. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 वर्ल्ड कप 2024 तक था. उस के बाद ही गौतम गंभीर की टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. गंभीर के कोचिंग करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से हुई थी जिसके टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
हालाँकि उसके बाद वो सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 और टेस्ट सीरीज जीत पाए है. जबकि न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. गंभीर का कोचिंग कार्यकाल अभी शुरू हुआ है और उनपर अभी से ही दबाव आना शुरू हो गया है.