INDIA: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीत के साथ सीरीज में बराबरी कर ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक था। मैच में टीम के बल्लेबाजों ने बिल्कुल साथ नहीं दिया और भारतीय टीम एक के बाद एक ताश के पत्तों की ढ़ह गई।
बता दें एडिलेड टेस्ट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने 42 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज हारती है तो 3 भारतीय खिलाड़ी इस हार के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
BGT की हार के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
भारतीय टीम (TEAM INDIA) ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल रही है, अगर भारतीय टीम इस सीरीज में फतह हांसिल नहीं कर पाती है तो भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इसके बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
वैसे भी तीनों खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र उनके संन्यास की ओर इशारा कर रही है। पिछले कुछ समय से रोहित और विराट की बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
खराब फॉर्म से गुजर रहे सीनियर प्लेयर
तीनों ही सीनियर प्लेयर पर ही पूरी टीम टीकी है। सीनियर्स को ही देख युवा खिलाड़ियों को ताकत मिलती है लेकिन टीम के स्टार प्लेयर अपना फर्ज नहीं निभा पा रहे हैं। बता दें टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछली कुछ पारियों से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। पिछली 10 पारियों में रोहित का 13.30 का शर्मनाक औसत है।
उनके अलावा विराट और अश्विन भी फ्लॉप ही चल रहे हैं हालांकि विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था लेकिन वह अपनी फॉर्म लगातार मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं। अश्विन भी टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा, कहीं गाबा टेस्ट की प्लेइंग 11 से कर ना दें ड्रॉप!