WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी WCL 2024 में इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने नहीं आईं, लेकिन फैंस के बीच इस महामुकाबले की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही। बता दे 20 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन मैदान पर होने वाला यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला राजनीतिक और सामाजिक कारणों के चलते रद्द कर दिया गया। इंडियन टीम, जिसकी कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं, ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आयोजकों को मजबूरन यह मुकाबला शेड्यूल से हटाना पड़ा।
नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला
दरअसल, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इंडिया में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा तेज हो गया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी एक ऐसी टीम के खिलाफ मैदान में क्यों उतरें, जिसके देश में आतंकवाद को लेकर सवाल उठाए जाते हैं।
Also Read : गौतम गंभीर के कोच बनते ही बाहर हो गए ये 4 खिलाड़ी, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में खेलने का मौका
इंडिया दिग्गज – हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और शिखर धवन – ने इस स्थिति को देखते हुए व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। इंडिया टीम के इस फैसले के बाद आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान लीग मुकाबले को रद्द कर दिया। लेकिन असली सवाल अब ये है कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में आमने-सामने आ जाती हैं, तो फिर WCL का विजेता कैसे तय होगा?
टूर्नामेंट आयोजकों की स्थिति
वहीं पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कमिल खान ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा, “टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे। फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। अगर इंडिया और पाकिस्तान दोनों फाइनल में पहुंचते हैं, तो उस समय स्थिति की समीक्षा कर फैसला लिया जाएगा।” यानी आयोजकों ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि अगर फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तो मैच होगा या नहीं। हालांकि संकेत यही हैं कि लीग मैच की तरह फाइनल मुकाबले से भी बचा जा सकता है।
अगर फाइनल नहीं हुआ, तो कौन बनेगा विजेता?
ऐसे में अब सवाल उठता है कि अगर इंडिया और पाकिस्तान दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, लेकिन मैच नहीं होता, तो फिर ट्रॉफी किसे दी जाएगी?
इस स्थिति में संभावित तीन रास्ते निकल सकते हैं:
ग्रुप स्टेज के प्रदर्शन के आधार पर निर्णय: अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, और मुकाबला नहीं हो पाता, तो लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जा सकता है। यानी ज्यादा अंक या बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को ट्रॉफी थमा दी जाएगी।
संयुक्त विजेता: आयोजक दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर सकते हैं। हालांकि यह फैसला फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी निराशाजनक होगा।
फाइनल का वॉकओवर: जैसा लीग मैच में हुआ, अगर भारत फिर से खेलने से मना करता है, तो पाकिस्तान को फाइनल में वॉकओवर देकर विजेता घोषित किया जा सकता है। कमिल खान ने कहा भी है कि लीग मुकाबले में पाकिस्तान को दो अंक मिले हैं और वे उसके “हकदार” हैं।