भारतीय खिलाड़ियों: अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें टीम इंडिया को 3-1 से हार मिली है। जबकि इस हार के चलते टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का भी सपना टुट गया। भारतीय टीम को अब 6 महीने बाद टेस्ट सीरीज खेलनी है।
अब भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर चल रही है। जिसके चलते आज हम बात करेंगे कि, टीम इंडिया को टेस्ट में दोबारा से नंबर 1 बनने के लिए किन 4 खिलाड़ियों को तुरंत टीम में शामिल करना चाहिए।
ये 4 भारतीय खिलाड़ी बना सकते टेस्ट में नंबर 1
अभिमन्यु ईश्वरन: टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिला था और उन्हें एक भी मुकाबले में जगह नहीं मिली। लेकिन अब समय आ गया है कि, शानदार खिलाड़ी ईश्वरन को टेस्ट टीम में मौका मिले। अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
साई सुदर्शन: टीम इंडिया युवा स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। लेकिन सुदर्शन को अभी तक टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं मिला है। हालांकि, टीम इंडिया को दोबारा से टेस्ट में बादशाहत पाने के लिए सुदर्शन को टीम में शामिल करना होगा। साई सुदर्शन नंबर 3 पोजीशन पर शानदार बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें इस स्थान पर मौका दिया जा सकता है।
मुकेश कुमार: जबकि इसके अलावा टीम इंडिया को अपनी तेज गेंदबाजी मजबूत करनी होगी। जिसके चलते टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को शामिल करना चाहिए। क्योंकि, मुकेश कुमार ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। जिसके चलते अब मुकेश कुमार को टेस्ट टीम में लगातार मौके देने चाहिए।
अर्शदीप सिंह: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं मिला है। लेकिन अर्शदीप सिंह के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में मौका देना चाहिए। अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। जो बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। अर्शदीप सिंह ने भी घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।