If India wants to save its Test cricket, then coach Gautam Gambhir will have to remove these 4 players soon

Gautam Gambhir: भारत को कई ऐतिहासिक मैचों में अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं। तब से लगातार इंडियन टेस्ट टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। उनकी कोचिंग में भारत को सबसे पहले न्यूज़ीलैंड से पहली बार भारत में किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

उसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया से 10 सालों के बाद टेस्ट सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इन सभी हार का पूरा कसूरवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ठहराना बिल्कुल भी सही नहीं है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम 4 ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें टीम से बाहर कर गंभीर लगातार हर टेस्ट मैच जीत सकते हैं।

इन 4 खिलाड़ियों को करना होगा Gautam Gambhir को बाहर

Gautam Gambhir

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

जिन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर कर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लगातार जीत दर्ज कर सकते हैं। उनमें सबसे पहला नाम भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का ही है। रोहित ने अपने अंतिम 15 टेस्ट पारियों में केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। उनकी न सिर्फ बल्लेबाजी खराबा रही है। बल्कि कप्तानी में भी उनका बुरा हाल है। इस वजह से सबसे पहले उन्हें ही टेस्ट टीम से बाहर किया जाना चाहिए।

विराट कोहली (Virat Kohli)

इसमें कोई दोराय नहीं है कि विराट कोहली भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन यह बात भी सच है कि साल 2019 के बाद से ही उनका टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस दौरान केवल 3 शतक जड़े हैं। उन्होंने अपने अंतिम 15 पारियों में केवल 2 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। इस वजह से उन्हें ड्राप किया जाना चाहिए।

केएल राहुल (KL Rahul)

जी हां, अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहते हैं कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया लगातार एक के बाद एक मैचों में जीत दर्ज करे तो उन्हें बिना किसी देरी राहुल को टीम से बाहर कर देना चाहिए। चूंकि उनका प्रदर्शन टेस्ट में कुछ ख़ास नहीं है। उन्होंने अपने अंतिम 15 पारियों में महज 3 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। आपको जानकर काफी हैरानी होगी। लेकिन वह साल 2016 के बाद से भारत में एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ सके हैं।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

इन तीनों के अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जिस खिलाड़ी को टेस्ट टीम से बाहर करना पड़ेगा उनमें मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल है। चूंकि सिराज का भी प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। सिराज ने अपने अंतिम 17 पारियों में महज 26 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी फ़ास्ट बोलिंग कंडीशन में 10 पारियों में सिर्फ 20 विकेट लिया है, जोकि काफी खराब है।

यह भी पढ़ें: रणजी छोड़िए, जिम्बाब्वे से भी खेलने लायक नहीं बचा ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित-गंभीर की जिद्द से खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी